- रवि खरे
अंधविश्वास के कारण डायरेक्टर ने 42 दिन पहने एक ही जोड़ी शॉट्र्स, विद्या ने सुनाया किस्सा
अंधविश्वास के फेर में आकर एक व्यक्ति क्या कर सकता है, इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। लेकिन एक डायरेक्टर ने तो कुछ ऐसा कर दिया कि उसकी फिल्म ही पिट गई। इस डायरेक्टर के अंधविश्वास का किस्सा हाल ही विद्या बालन ने सुनाया, जो मजेदार है। विद्या बालन इस वक्त अपनी लेटेस्ट रिलीज दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में हैं, जो 19 अप्रैल को रिलीज हुई है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि एक डायरेक्टर ने अंधविश्वास के कारण अपनी फिल्म के सेट पर क्या किया था। उस फिल्म में विद्या बालन काम कर रही थीं। विद्या बालन ने करियर के शुरुआती दिनों में की गई एक फिल्म का किस्सा सुनाया। हालांकि विद्या बालन ने न तो फिल्म का नाम बताया और ना ही यह बताया कि डायरेक्टर कौन था। लेकिन जो किस्सा शेयर किया, वह बड़ा ही दिलचस्प है। विद्या बालन ने बताया, मैं एक फिल्म के सेट पर थी, जहां डायरेक्टर ने 42 दिनों तक एक ही जोड़ी शॉट्र्स पहने थे क्योंकि वह अंधविश्वासी थे। उन्हें लगता था कि ऐसा करने से फिल्म हिट हो जाएगी। मैंने तो ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि मैं ये सब नहीं देखती, लेकिन मैंने इसके बारे में सुना। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। जब विद्या से फिल्म या डायरेक्टर के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि दरअसल, मैं नाम भूल गई हूं। इससे पहले विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था और फिल्ममेकर्स उन्हें मनहूस समझते थे।
स्टार्स की डिमांड से परेशान फराह खान, बोलीं- डिमांड पूरी होने तक काम नहीं करते
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वह फिल्मों और स्टार्स के शूटिंग के किस्सों से लेकर कई और चीजें बताती हैं। हाल ही उन्होंने अपने व्लॉग में स्टार्स की डिमांड के बारे में बात की। फराह ने बताया कि कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें शूट पर 4 वैनिटी वैन चाहिए, और उनके बिना वो शूटिंग भी नहीं करते। फराह खान ने अपने करियर में मैं हूं ना और तीस मार खां जैसी फिल्में बनाईं। उन्होंने शाहरुख खान से लेकर कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन और अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में बनाईं। बतौर कोरियोग्राफर उन्होंने कई और स्टार्स के साथ काम किया। लेकिन कुछ ऐसे बड़े स्टार्स रहे, जिनकी डिमांड ने उन्हें हैरान कर दिया। फराह खान ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहा, आजकल तो स्टार्स तब तक काम ही शुरू नहीं करते, जब तक कि उनके लिए वैनिटी वैन आकर खड़ी न हो जाए। वो चार-चार वैनिटी वैन की डिमांड करते हैं। आजकल हर स्टार को अपने लिए चार वैनिटी वैन चाहिए। एक वैनिटी वैन जिम के लिए, एक स्टाफ के लिए, एक खुद के लिए और एक वैनिटी फूड ट्रक के तौर पर चाहिए।
परिणीति को इंडस्ट्री में नहीं मिले मौके बोलीं- यहां सबके अपने फेवरेट हैं
परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म चमकीला की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। फिल्म में एक्टर्स ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है। अपने काम के लिए एक्ट्रेस को खूब सराहना मिल रही है। साथ ही उनकी सिंगिंग को भी पसंद किया जा रहा है। अपने नए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में और बेहतर काम मिलना शुरू होगा। साथ ही परिणीति ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने साथी कलाकारों के मुकाबले उन्हें बेहतर मौके इंडस्ट्री में नहीं मिले। परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वो बराबर के मौके चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लगता है कि उन्हें कम मौके मिले हैं तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया। परिणीति चोपड़ा ने कहा, मैं सभी निर्णय लेने वालों से मौके चाहती हूं। बड़े प्रोड्यूसर, बड़े स्टूडियो, बड़े डायरेक्टर। अगर हमारा टैलेंट बोल रहा है, अगर हमारा काम पसंद किया जा रहा है तो हमें मौके दो। क्योंकि जब तक हमें वो मौका नहीं मिलेगा, हम खुद को साबित नहीं कर पाएंगे। अगर मैंने आज चमकीला नहीं की होती, तो मुझे नहीं पता चलता या दुनिया को नहीं पता चलता कि मैं लाइव गा सकती हूं, कि मैं वजन बढ़ा सकती हूं और मैं अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं और मैं अभी भी वही इंसान हूं। परिणीति चोपड़ा को साल 2011 में यश राज फिल्म्स के बैनर तले लॉन्च किया गया था। उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस और संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि एक्ट्रेस को लगता है कि उन्होंने बहुत सारे काम का मौका एक्सेस न होने की वजह से गंवाए हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, कभी-कभी आपको गलत कारणों से मौके नहीं मिल
पाते हैं।