किताबी और सामाजिक अनुभव पर डिबेट हुई स्टूडेंट्स में

डिबेट
  • डेली कॉलेज में अखिल भारतीय अंग्रेजी, हिंदी वाद-विवाद और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। डेली कॉलेज में अंग्रेजी और हिंदी वाद- विवाद तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई। डी एफ जैक मेमोरियल अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित 17, पद्मश्री जेके काटे मेमोरियल हिंदी वाद- विवाद प्रतियोगिता में 14 और पीजी मिलर क्विज में देशभर से आई 15 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया।
    प्रतियोगिता में समसामयिक विषयों पर दो दिन जमकर बहस का दौर चला और प्रतिभागियों ने अपनी वक्तृत्व कला दिखाई। इंग्लिश डिबेट के फाइनल में मेजबान डेली कॉलेज और सिंधिया बॉयज स्कूल, ग्वालियर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन अंत में डेली कॉलेज की सारा लुनावत और निया बाहेती की टीम ने इस डिबेट को जीत लिया। विवज प्रतियोगिता के फाइनल में द लॉरेंस स्कूल सनावर, वैल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और डेली कॉलेज की टीमें अपनी जगह बना पाईं। पूरे समय उलटफेर का दौर चलता रहा, लेकिन आखिर में डेली कॉलेज की टीम ने बाजी मारी और इस प्रतियोगिता को जीतने का गौरव हासिल किया।
    डीसी के बच्चों ने समूह नृत्य भी किया
    समापन समारोह में अमेरिका के महावाणिज्यदूत माइक हैंकी ने इस प्रतियोगिता के बारे में अपना शुभकामना संदेश रिकॉर्ड करके भेजा, जो सभागार में उपस्थिति सभी दर्शकों को दिखाया गया। एक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। अंत में डेली कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गुनमीत बिंद्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
    सारा को बेस्ट स्पीकर और ओवरऑल खिताब
    हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और एम जी डी गर्ल्स स्कूल जयपुर की टीमों ने जमकर वाद-विवाद किया। विषय था… बुद्धिजीवियों का यह सदन मानता है कि किताबी अनुभव से अधिक महत्वपूर्ण सामाजिक अनुभव होता है। जयपुर टीम ने इस विषय के पक्ष में विचार रखे और इंदौर की टीम ने विपक्ष में तर्क रखे। अंत में एम जी डी गर्ल्स स्कूल की टीम ने इस बहस में जीत हासिल की। इंग्लिश डिबेट के फाइनल में डेली कॉलेज की सारा लुनावत को बेस्ट स्पीकर और ओवरऑल बेस्ट स्पीकर के खिताब से नवाजा गया।

Related Articles