- रवि खरे
निक्की के करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया झकझोर देने वाला पोस्ट
बिग बॉस फेम एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक दुख खबर शेयर की है। एक्ट्रेस की सबसे अच्छी दोस्त शिखा का निधन हो गया है। निक्की ने निधन पर शोक जताया और एक दिल को झकझोर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने सभी बेहतरीन खट्टे मीठे पलों का एक वीडियो शेयर किया है और भावपूर्ण श्रद्धांजलि लिखी। निक्की तंबोली ने अपनी दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, तुम्हें वापस पाने के लिए वह मैं कुछ भी देने के लिए तैयार हूं। निक्की तंबोली ने एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी बेस्ट फ्रेंड की मौत पर शोक जताया है। निक्की तंबोली इस वक्त एक गहरे सदमे से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के निधन पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके यादगार पलों की झलक देखने को मिल रही है। साथ ही नोट में लिखा, क्यों भगवान क्यों? नहीं, नहीं, तुम मुझे छोडक़र इस तरह नहीं जा सकती… अब मुझे से 24/7 कौन बात करेगा, मेरा ख्याल कौन रखेगा, मेरा दुख, मेरा सुख, तुम्हें पता है मैं कभी भी खुल कर अपनी परेशानियां और दुख किसी को नहीं बता सकती, सिर्फ तुम और तुम ही थी जिसे हर बात कर सकती थी। मेरा प्यार, जिससे मैंने अपने सारे राज शेयर किए जो मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला और न ही ये पता चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था। अब मैं अपना हाल किससे कहूं, हमारी दोस्ती की कोई कीमत नहीं है। मैं तुम्हें एक बार फिर वापस पाने के लिए कुछ भी देने के लिए तैयार हूं। बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने आगे कहा, इतनी जल्दी अलविदा कहना गलत बात है और मैं तुम्हें अलविदा नहीं कह सकती… इसलिए इसके बजाय मैं सिर्फ आई लव यू कहूंगी और मैं जानती हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो।
8 फ्लॉप, तीन साल तक नहीं मिला काम, एक रोल ने चमकी सर्किट की किस्मत
अर्शद वारसी ऐसे अभिनेता हैं जिसने करियर की शुरुआत हिट फिल्म से की। इसके बाद लगातार 8 फ्लॉप फिल्में दीं। फिर ऐसा दौर आया जब एक्टर के पास 3 साल तक कोई भी फिल्म नहीं थी। अब एक्टर स्टार बन गए हैं। तेरे मेरे सपने में चंद्रचूर्ण सिंह, प्रिया गिल और सिमरन ने भी अभिनय किया था और इसे अमिताभ बचन की एबीसीएल के बैनर तले जॉय ऑगस्टीन द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा भी मिली। हालांकि, इसके बाद भी एक्टर को इंडस्ट्री में कदम जमाने में वक्त लगा। उन्होंने 8 फ्लॉप फिल्में दीं। इससे उनके एक्टिंग करियर पर ब्रेक लग गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, बेताबी, मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिंदुस्तानी, त्रिशक्ति, घाट, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जानी दुश्मन और वैसा भी होता है अभिनेता ने खुलासा किया कि हिट डेब्यू के बाद भी वह तीन साल तक बेरोजगार रहे और कहा, मेरी पहली फिल्म के बाद हर किसी ने कहा बहुत अच्छी। लेकिन जब अगली दो या तीन फिल्में बंद हो गईं तो सब बदल गया और मेरे पास कोई काम नहीं था। फिर बाद में मिली सहर, वैसा भी होता है और हां, मुन्ना भाई एमबीबीएस उन्होंने कहा कि उन्हें छोटे-मोटे काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनके पास तीन साल तक कोई फिल्म नहीं था, मैं तीन साल तक बेरोजगार था। सौभाग्य से मारिया (पत्नी) के पास नौकरी थी, इसलिए हम ठीक थे और बिलों का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन तीन साल तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी। मैंने छोटे-मोटे काम किए, लेकिन मैंने कोई फिल्म नहीं की।
विद्या को प्यार में मिला था धोखा, ब्वॉयफ्रेंड की हरकत से पूरी तरह टूट गई थीं एक्ट्रेस
विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म दो और दो प्यार को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। फिल्म के प्रमोशन को लेकर विद्या बालन मीडिया में लगातार नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात की, जिसके धोखे ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया था। विद्या बालन ने बातचीत में कहा कि उनके जैसी खूबसूरत और सफल इंसान को कैसे धोखा दिया जा सकता है। फिल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, जब कोई आपको धोखा देता है तो ये आपकी गलती नहीं होती है। ये असल में उनकी असलियत होती है। उस समय मुझे ये नहीं पता था। मेरी उम्र कम थी। मैं परेशान हो गई थी। दिल टूट गई थी और मैं बिखर गई थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, उस आप सोचते हैं, ओह क्या मैं अच्छी नहीं हूं? ये कभी भी आपके बारे में नहीं होता है, ये हमेशा धोखा देने वाले के बारे में बताता है और ये बताता है कि वो इंसान क्या ढूंढ रहा है। इससे अभी भी दिक्कत होती है। विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस अगली बार प्रतीक गांधी के साथ दो और दो प्यार में नजर आएंगी।