- रवि खरे
हिना खान की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में तकलीफ, दिखाया कैसी हो गई है उनकी हालत
टीवी सीरियल्स में दमदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना खान टीवी शो के अलावा म्यूजिक एल्बम और रियलिटी शो के जरिये लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुई हैं। कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हिना खान को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत कुछ नासाज है। इसकी अपडेट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि वो न तो शांति से खा पा रही हैं और न ही रात में सांस ले पाती हैं। उन्हें मास्क पहनकर सोना पड़ता है। हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर कई स्टोरीज शेयर कीं। मंगलवार देर रात ही उन्होंने मास्क लगाए अपनी फोटो शेयर की। उनकी आंखों में बिगड़ी तबीयत से हुई परेशानी की झलक देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा स्ट्रेस लेवल, मैं क्या करूं। इसके पहले उन्होंने कई और स्टोरीज शेयर कर बताया कि वो एक समय का खाना भी ठीक से नहीं खा पा रही हैं। जब खाने बैठती भी हैं, तो उस पर ध्यान नहीं दे पातीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो लगातार 16 घंटे शूट कर रही हैं। सही समय पर उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है, जिससे डाइट बिगड़ चुकी है।
नहीं थमेगी सलमान खान की दबंगई, भाईजान फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस के सिकंदर
सलमान खान, गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच खबर आई कि एक्टर अपने प्रोजेक्ट्स पर चल रहे काम को रोकेंगे नहीं। सलमान खान के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई। कुछ पर काम चल रहा है, तो कुछ जल्द शुरू होने वाली हैं। ऐसे में एक्टर काम से ब्रेक ले भी नहीं सकते। सलमान खान की लगभग सभी फिल्में बड़े बजट की हैं, जिन पर प्रोड्यूसर्स का मोटा पैसा लगा हुआ है। सलमान खान ने इस साल ईद पर फैंस को खास ईदी दी। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ऐलान किया। सिकंदर को गजनी फेम डायरेक्ट मुरुगुदास बना रहे हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं। फिल्म 2025 ईद पर रिलीज की जाएगी। द बुल से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती है। इस फिल्म के साथ सलमान खान ने लंबे वक्त बाद करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं दी गई है, लेकिन ये 2025 में रिलीज हो सकती है। साल 2014 में आई फिल्म किक को सलमान खान ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद किक 2 बनाने की घोषणा कर दी गई थी। 2023 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि किक 2 की स्क्रिप्ट रेडी है और सलमान खान इसे सुन भी चुके हैं, रिलीज के लिए बड़े स्केल पर तैयारी चल रही है। इसलिए अभी किक 2 को थिएटर्स में पहुंचने के लिए वक्त लगेगा।
सलमान के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, वीडियो में बताया वो कितने भले इंसान हैं
राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं। बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं। ऐसे में राखी ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, दो दिन पहले सुबह 5 बजे के करीब भाईजान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और हवा में गोली चलाकर फरार हो गए थे। वहीं अब इस मामले में हाल ही में राखी सावंत ने भाईजान के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्होंने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए बताया है कि वो एक दिग्गज एक्टर हैं और उन्होंने कितने लोगों का भला किया है। राखी ने कहा, वो एक लेजेंड हैं। उन्होंने बहुत सारे लोगों का घर बसाया है। बहुत गरीब लोगों का भला किया है। कितने घर चलते है उनकी वजह से। वो फिल्मों से गरीबों के लिए कमाते हैं। मुझ जैसे गरीबों के लिए, उन्होंने मेरी मां के लिए भी क्या नहीं किया। उन्होंने मेरी मां का ऑपरेशन कराया। ऐसे करोड़ों लोगों का उन्होंने ऑपरेशन कराया है। बता दें कि राखी सलमान खान को अपना बड़ा भाई मानती हैं।