- रवि खरे
एक्टिंग के बाद अब फिल्मों का निर्देशन करेंगी सारा? एक्ट्रेस ने खुद खोला राज
सारा अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग से पहले क्लैप के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डालती हैं। दरअसल, शूटिंग के दौरान हर एक सीन के शॉट से पहले क्लैपर बोर्ड को दिखाया जाता है, इस पर सीन और टेक के नंबर्स की जानकारी लिखी होती है। क्लैपर बोर्ड के साथ फोटो डालने को लेकर सारा कहती हैं मुझे अच्छा लगता है कि अलग-अलग फिल्में की है। सबका अलग-अलग क्लैप होता है। अभी अनुराग की फिल्म मेट्रो… इन दिनों का भी क्लैप डाला है। इससे एक याद रहती है। क्लैप बोर्ड से जब सीन करने को बोला जाता है तो मेरे अंदर का किरदार जाग जाता है। इसके आगे सारा अली खान से पूछा गया कि क्या उनका कभी निर्देशन में जाने का इरादा है। जवाब में सारा अली खान ने ना में सिर हिलाते हुए कहती हैं कि फिलहाल मेरा निर्देशन में जाने का कोई इरादा नहीं है। दरअसल, एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह फ्यूचर में राजनीति में एंट्री लेंगी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि जी हां बिल्कुल करूंगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सारा ने कहा था कि मैं आगे चलकर जरूर राजनीति करना चाहूंगी।
‘गुड्डू भैया’ को छोड़ आखिर किसके साथ नैन मटक्का कर रहीं ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। वह आए दिन पति अली फजल के साथ अपनी कई खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। अब ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सबके चहेते गुड्डू भैया को छोडक़र किसी और के साथ ही आंखों की गुस्ताखियां करती हुई दिखाई दीं। हीरामंडी का प्रमोशन करते हुए ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने अंदर छुपी ऐश्वर्या को बाहर निकालते हुए दिखाई दे रही हैं। उनका ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में मसान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने आंखों की गुस्ताखियां को रिक्रिएट करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी नजर आ रहे हैं, जो उनकी चोटी खींच रहे हैं।
रश्मिका ने दिखाई खास पल की झलक, बोलीं- इसके साथ मेरी सुबह बेस्ट होती है
साउथ फिल्मों में छाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी अपनी साख जमा ली हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं हाल में ही उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने इस स्टोरी में अपनी एक खास सुबह की झलक फैंस संग साझा की, जिसकी खूब चर्चा है। दरअसल, रश्मिका मंदाना ने बताया कि उनकी सुबह किसके साथ काफी स्पेशल होती है। रश्मिका मंदाना इस तस्वीर में अपने पेट डॉग के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस का आधा चेहरा ही दिख रहा है और उनकी बाहों में उनका पेट डॉग है। तस्वीर में दोनों बिस्तर पर लेटे हुए हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर बताया कि कौन उनकी सुबह को बेस्ट बनाता हैकैप्शन के लिए एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी सुबह इसके साथ बेस्ट होती है।
परिणीति चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर किया रिएक्ट, वीडियो में दिखाई सच्चाई
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कुछ महीनों पहले ही दुल्हन बनीं। हालही में हर कोई सवाल करता नजर आया कि क्या परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं? इस पर परिणीति चोपड़ा ने अब रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं है। उन्होंने वीडियो में साफ किया कि अगर ढीले कपड़ों की वजह से उन्हें प्रग्नेंट समझा जा रहा है तो वो अब से टाइट फिटेड कपड़े पहनेंगी। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, अब से मैं फिटेड कपड़े पहनूंगी, क्योंकि जब ढीले कपड़े पहने तो लोगों ने…. इसके बाद उन्होंने कई मीडिया संस्थानों की हेडलाइन पोस्ट कीं, जिसमें उनकी प्रग्नेंसी पर बात हो रही थी। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर बताया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा था कि ढीले कपड़े पहनने का हरगिज मतलब नहीं होता कि कोई प्रेग्नेंट है। अब एक बार फिर इस पर रिएक्ट करके उन्होंने पूरी तरह साफ कर दिया है कि क्या सच्चाई है।