भारत में वीजा प्रतीक्षा समय को कम करेंगे: एरिक गार्सेटी

न्यूयॉर्क। अक्सर देखा गया है कि भारतीयों को अमेरिका के वीजा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति का नया आदेश राहत देने वाला है। बाइडन ने आदेश दिया है कि अमेरिका भारत में वीजा प्रतीक्षा समय को कम करेगा।

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने ये बातें बताई हैं। उन्होंने वीजा नियुक्तियों और प्रतीक्षा समय पर जोर डालते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें भारत में वीजा के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने का आदेश दिया है। यह पहला उदाहरण है जब अमेरिका द्वारा किसी भी देश में इस बात पर गौर करने के लिए कहा गया है। गार्सेटी ने यह भी कहा कि ग्रीन कार्ड बैकलॉग का मुद्दा भी एक बड़ी समस्या है और जल्द ही इसका भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कई वीजा मामलों देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, इस आदेश से प्रतीक्षा समय में 75 प्रतिशत की कमी आएगी।

अमेरिका के राजदूत ने कहा कि बात चाहे अप्रवासियों की हो, ग्रीन कार्ड की हो या स्थाई नागरिकता लेने वाले लोगों की हो, अमेरिका में भी सभी देशों की तरह किसी भी काम के लिए कुछ विधायी सीमाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये मानक भारतीयों के लिए निराशाजनक हैं क्योंकि बहुत सारे भारतीय हैं जो अमेरिका जाना चाहते हैं। गार्सेटी ने बताया कि अमेरिका का वीजा लेने वाले छात्रों की संख्या के मामले में भारत मैक्सिको के बाद दूसरे स्थान पर है। साल 2023 में 245,000 से अधिक भारतीय छात्र वीजा लेकर अमेरिका आए थे।

गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका ने पूरे भारत में वीजा देने को मामले में 60 प्रतिशत की वृद्धि की और प्रतीक्षा समय को 75 प्रतिशत तक कम कर दिया है। उनसे पूछा गया कि वीजा की समय सीमा में 75 प्रतिशत की कमी के बावजूद 250 दिनों की प्रतीक्षा अवधि क्यों है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति बाइडन भारत में वीजा प्रतीक्षा समय को कम करने का आदेश दिया है। यह शायद पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति ने किसी देश के राजदूत से ऐसा कहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति बाइडन के लिए यह बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए डेमोक्रेट, रिपब्लिकन और निर्दलीयों को एक साथ आने की आवश्यकता होगी।

Related Articles