बिलों में राहत… अब नहीं लिया जाएगा न्यूनतम प्रभार

टैरिफ प्लान

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में आज से बिजली का नया टैरिफ प्लान लागू हो गया है, जिसमें उन उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत दी गई है, जिनसे अब तक न्यूनतम प्रभार वसूला जाता था। इसकी वजह से अब अगले माह का बिजली बिल नए टैरिफ के मुताबिक आएगा। यह बात अलग है कि इसके बाद भी प्रदेश के घरेलू, गैर घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नए टैरिफ से नगर और ग्राम पंचायतों का बिजली बिल थोड़ा बढ़ जाएगा। बिजली कंपनियों ने 2046 करोड़ का घाटा बताते हुए टैरिफ में 3.85 फीसदी इजाफा किए जाने के लिए याचिका दायर की थी। विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की याचिका पर सुनवाई के बाद टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसकी वजह से ही इस बार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। हालांकि नए टैरिफ में कुछ बदलाव हुए हैं, इससे बिजली उपभोक्ताओं को ही फायदा होगा।
ऐसे उपभोक्ताओं को फायदा  
आयोग ने पहली बार बिजली उपभोक्ताओं पर लगने वाले न्यूनतम प्रभार को हटाया है। दरअसल ऐसे बिजली उपभोक्ता जो मीटर लगवाने के बाद बिजली नहीं जलाते थे। इसके बाद भी उनका बिजली बिल आता था। बिना बिजली जलाने वालो से बिजली कंपनियां न्यूनतम प्रभार वसूलती थी। अब 1 अप्रैल से ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगी। इनसे न्यूनतम प्रभार नहीं लिया जाएगा।
औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए टीओडी लागू
प्रदेश के 10 किलोवॉट से अधिक के औद्योगिक और गैर घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) लागू किया गया है। यानी समय अनुसार टैरिफ लगेगा। इससे इन बिजली उपभोक्ताओं को पीक अवधि में 20 फीसदी ज्यादा सरचार्ज चुकाना होगा। वही दिन में इन बिजली उपभोक्ताओं को 20 फीसदी कम टैरिफ देना होगा। इसके तहत सुबह 6 से सुबह 9 बजे और शाम 5 से रात 10 बजे तक 20 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा। वही दिन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन बिजली उपभोक्ताओं को 20 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी। इस टैरिफ से इन बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में ज्यादा फायदा होगा। गर्मी के दिनों में दिन के समय कूलर, एसी चलते हैं। इससे बिजली बिल ज्यादा आता है। इस बिजली बिल पर 20 फीसदी तक की छूट रहेगी। वहीं पूरे साल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली दरों में 10 फीसदी की छूट बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी।

Related Articles