मियामी (अमेरिका)। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष युगल खिताब जीतने वाली जोड़ी रोहन बोपन्ना और मैथ्यु एबडेन ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय 43 वर्षीय बोपन्ना और एबडेन ने दूसरे दौर के पुरुष युगल मुकाबले में मोनाको के ह्यूगो निस और पोलैंड के जान जिलिंस्की को कड़े संघर्ष में 7-5, 7-6 (3) से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटा 39 मिनट चला।
एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के अंतिम-8 में बोपन्ना और एबडेन ऑस्ट्रेलिया के जान पैट्रिक और नीदरलैंड के सेम वरबीक से भिड़ेंगे। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने चार एस लगाए और 84 प्रतिशत अंक पहली सर्विस पर जीते। दोनों ने पहले सेट के 11वें गेम में निस-जिलिंस्की की सर्विस तोड़ी। इसके बाद दो ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए 7-5 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में निस-जिलिंस्की के डबल फॉल्ट की बदौलत बोपन्ना-एबडेन को जीत मिली। पहले दौर में बोपन्ना-एबडेन ने इटली के साइमन बोलेली और वावासोरी को 4-6, 7-6 (4), 10-4 से हराया था।
इस टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबलों में दो बड़े उलटफेर हुए। शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक और तीसरी वरीय कोको गॉफ को पराजय मिली। स्वियातेक को एकतेरीना एलेक्जेंड्रोवा से 4-6, 2-6 और गॉफ को नंबर 23 फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया के हाथों 3-6, 6-1, 2-6 से हार मिली। क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं गार्सिया की इस टूर्नामेंट में ग्रैंड स्लैम विजेता पर यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने नाओमी ओसाका को हराया था। एलीना रिबाकीना ने मेडिसिन कीज को 6-3, 7-5 और विक्टोरिया अजारेंका ने कैटी बोल्टर को 7-5, 6-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। पुरुष एकल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने गेल मोंफिल्स को 6-4, 6-2 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया।