माफी परिवारवाद की गड़बड़ करने वाले मांगें : मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि माफी किसे मांगना चाहिए। माफी उन्हें मांगना चाहिए, जिन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों के अधिकारों का हनन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि रिक्त सीट पर आपने अपने पुत्र नकुल नाथ को अवसर दिया न की स्थानीय किसी को।
छिंदवाड़ा की अस्मिता के संरक्षण के लिए भाजपा ने छिंदवाड़ा के बेटे विवेक बंटी साहू को मौका दिया है। जनता इस बार निश्चित रूप से न्याय करेगी। दरअसल, कमल नाथ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा था- मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है। यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री यादव आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मजदूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं।
हिंदू राष्ट्र से जाता है अखंड भारत का रास्ता: परमहंस आचार्य
अयोध्या धाम के तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सीधी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अगर मुस्लिम लडक़ी हिंदू लडक़े से शादी करती है तो उसे जीते जी जन्नत मिल जाती है, क्योंकि उनके समाज में महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीनभर समझा जाता है। यही वजह है कि मुस्लिम महिलाएं सनातन धर्म को अपनाकर घर वापसी कर रही हैं। मैं भी अखंड भारत चाहता हूं, लेकिन इसका रास्ता हिंदू राष्ट्र से जाता है। परमहंस आचार्य ने कहा कि देश को पहले अखंड भारत घोषित कर दिया गया तो जिहादी पत्थरबाज और पाकिस्तान के आतंकवादी मिलकर मानवतावादी सनातनियों को खा जाएंगे। भारत संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा, तो सब घर वापसी करेंगे। इस्लाम में आतंकी प्रवृत्ति के लोग हावी हो जाते हैं और सबको दबोच लेते हैं। देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ, इसलिए हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए।
बालाघाट सीट से बसपा ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उतारा
बालाघाट सामान्य सीट पर बसपा ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मैदान में उतारा है। वह वर्ष 1989 में बालाघाट से जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे। उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे वर्तमान में बालाघाट से कांग्रेस की विधायक हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को हराया था। अनुभा पहले नपा अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इससे जाहिर है कि इस क्षेत्र में मुंजारे परिवार का अच्छा प्रभाव है और लोकसभा चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि शहडोल से धनीराम कोल और जबलपुर से राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इसके पहले सात प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को सतना सीट से टिकट दिया गया है।
31 मार्च से शुरू होगी दिग्विजय की चुनावी पदयात्रा
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह करीब 3 दशक बाद अपने परंपरागत क्षेत्र राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दो बार से राजगढ़ लोकसभा सीट बीजेपी के कब्जे में है। अब दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा से अपनी जीत के लिए पदयात्रा करेंगे। दिग्विजय 31 मार्च को सुसनेर विधानसभा से पदयात्रा शुरू करेंगे। सुसनेर में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठों विधानसभाओं के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस विधायक भैरो सिंह बापू पदयात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। दिग्विजय की यह पदयात्रा एक विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर का क्षेत्र कवर करेगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभाओं में औसतन 20 से 25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। विधानसभा के बाकी हिस्से में स्थानीय कांग्रेस के नेता पदयात्रा कर जनता के बीच जाएंगे।