बिच्छू इंटरटेंमेंट/भूल भुलैया 3 में इस एक्ट्रेस ने काटा कियारा आडवाणी का पत्ता

  • रवि खरे
तृप्ति डिमरी

भूल भुलैया 3 में इस एक्ट्रेस ने काटा कियारा आडवाणी का पत्ता
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था। फैंस की ये एक्साइटमेंट देखते हुए वहीं बीते दिनों मेकर्स की ओर से इस बात का ऐलान किया गया था कि भूल भुलैया के तीसरे पार्ट में तब्बू की जगह विद्या बालन नजर आएंगी। अब कार्तिक आर्यन नने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की नई एक्ट्रेस को लेकर एक सस्पेंस पजल गेम खेला है, जिसमें एक्ट्रेस की एक झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक ने फैंस से अदाकारा का नाम गेस करने को बोला है। ऐसे में पोस्ट में मौजूद तस्वीर की हल्की से झलक देखने के बाद फैंस ने इस तस्वीर की पूरी झलक खोज निकाली है। जिसे देखने के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि भूल भुलैया 3 में जो एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में जोया के किरदार फैंस का दिल जीतने वालीं तृप्ति डिमरी हैं। जी हां, भूल भुलैया 3 में कियारा आडवाणी को तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस कर दिया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा की एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3 में अपनी एक्टिंग से कितना लोगों का दिल जीत पाती हैं।

लियो एक्ट्रेस तृषा पर नेता जी ने उठाई अंगुली, दिया विवादित बयान
फिल्म ‘लियो’ से एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने खास जगह बनाई और लोगों के दिलों पर छा गईं। तृषा पर हाल ही में एआईएडीएमके के एक नेता जी ने विवादित बयान दिए, जिसके बाद वह गुस्से से लाल हो गई हैं। उन्होंने इशारा किया है कि चुप बैठने वाली नहीं है क्योंकि वो एक्शन लेने वाली हैं। तृषा कृष्णन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने में तृषा के खिलाफ विवादित बयान दिया, जिसके बाद गुस्से से तमतमाई एक्ट्रेस एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के प्लान में हैं। एआईएडीएमके नेता ने कहा था, ‘अदाकारा को एक विधायक के रिसॉर्ट पर बुलाया गया था, जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम भी दी गई’। इस तरह से एवी राजू ने तृषा पर गंभीर आरोप लगाया है। नेता जी के इस बयान के बाद सिनेमा जगत में हड़कंप मच गया है। एवी राजू के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए तृषा ने लिखा है- ‘निम्न जीवन और घृणित इंसानों को बार-बार देखना उससे भी कई ज्यादा घिनौना है, जो ध्यान पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। निश्चित रहें, आवश्यक और गंभीर कार्रवाई की जाएगी। अब जो कुछ भी कहने और करने की आवश्यकता होगी, वह मेरी तरफ से सिर्फ कानूनी विभाग करेगा। तृषा कृष्णन ने एवी राजू का नाम लिए बिना उनकी कड़ी चेतावनी दे डाली है। सिर्फ इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के डायरेक्टर चेरण ने भी एवी राजू के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है और राजनेता के बयान के बेबुनियाद बताया है।

वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की हिना खान ने
छोटे परदे की एक्ट्रेस हिना खान फिट रहने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट की बजाय एक्सरसाइज पर भरोसा करती हैं। एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की। हिना ने बताया कि उन्होंने फिट रहने के लिए अपने वर्कआउट में स्किपिंग और वेट ट्रेनिंग को शामिल किया है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने जिम की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, कुल सात किमी दौड़ी,1500 स्किप्स और कुछ बॉडी वेट ट्रेनिंग करनी पड़ेगी, ऑप्शन नहीं है। जिस स्पीड से मैं खाती हूं, माशा अल्लाह, नजर मत लगाना प्लीज। सारी कैलोरी बर्न कर दूंगी, बस खाना नहीं रुकना चाहिए। मैं डाइटिंग नहीं करती, एक्सरसाइज करती हूं। एक ही तो जिंदगी है, खाओ-पियो मस्त रहो। एक दूसरी स्टोरी में हिना ने जिम में वर्कआउट करते और पसीना बहाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इसे कैप्शन दिया कि रोशोगुल्ला, कचौरी, बिरयानी, जलेबी, पुचका, चिकन रोल्स सब याद कर-करके मैं वर्कआउट कर रही हूं।

Related Articles