- राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की योजनाएं
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं भावी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा योजना के जरिए प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसी के तहत केदारनाथ धाम की तर्ज पर इंदौर से बाबा महाकाल एवं ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, जबलपुर से चित्रकूट, ग्वालियर से ओरछा तथा पीतांबरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी। इसी के साथ सरकार मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है।
राज्यपाल ने 48 पेज के अभिभाषण में 59 पॉइंट में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बताईं। उन्होंने भाषण के कुछ अंश पड़े। इसके बाद सदन से चले गए। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। सदन की कार्यवाही शुरु होने के कुछ देर बाद राज्यपाल पटेल सदन में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अभिभाषण शुरू किया। लगभग 15 मिनट बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण में गेहूं, धान आदि के मूल्य का उल्लेख संकल्प पत्र के अनुसार नहीं होने पर हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पहले विरोध करना शुरू किया। इसके बाद सभी कांग्रेसी उठकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। उनके हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण का बाकी बचा हिस्सा छोड़ दिया। बाद में हालांकि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने घोषणा की कि राज्यपाल के अभिभाषण का बाकी हिस्सा पढ़ा हुआ माना जाएगा।
देश में नंबर वन राज्य बनेगा मप्र
कुल 59 बिंदुओं वाले अभिभाषण में राज्यपाल पटेल ने सरकार की योजनाओं, जनकल्याणकारी संकल्पों आदि का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार एक ऐसा मप्र बनाने बनाएगी, जिसमें सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया और वसुधैव कुटुंबकम के मप्र के साथ विकास, सुशासन एवं जन कल्याण में देश में नंबर वन राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि एक ऐसा मप्र जहां डबल इंजन की सरकार में गरीब, किसान, महिला एवं युवा सदैव प्राथमिकता के केंद्र बिंदु में रहेंगे। एक ऐसा मप्र जो संस्कृति और प्रकृति के सानिध्य में प्रगति की जय का उद्घोष बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2024 में नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है। पीएम ई बस योजना के तहत प्रदेश को 500 से अधिक बसें प्राप्त होने की संभावना है। ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले गैर परिवहन यानों तथा छोटे परिवहन यानों के पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी गई। सरकार शिवरात्रि से गुड़ी पड़वा के बीच में उज्जैन में विक्रमोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह मप्र के आर्थिक व आध्यात्मिक विकास का प्रतिबिंब होगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए 400 एकड़ क्षेत्र में आईटी पार्क विकसित करेगा। इन आईटी पार्क में 220 इकाइयों को निवेश के लिए 270 भूखंड आवंटित किए गए हैं। सरकार ‘एक स्टेशन एक उत्पादन’ योजना में कुटीर एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का विक्रय शुरू किया है। इसी के साथ राज्यपाल ने प्रदेश के विकास की सरकार की योजना का पूरा ब्यौरा दिया है।