भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की जगह अब एक जैसे साइन बोर्डों को लगाने की प्राथमिकता तय की जा रही है। इससे मरीजों व उनके परिजनों को कौन सी राहत मिलेगी कोई बताने को तैयार नहीं है। अहम बात यह है कि अधिकांश अस्पतालों में चिकित्सकारें के साथ ही मुफ्त में मिलने वाली दवाओं का संकट रहना आम बात है। इसके बाद भी यह दोनों ही काम प्राथमिकता में नजर नहीं आ रहे हैं। इसके उलट अब प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में एकरूपता लाने के लिए नेशनल क्वॉलिटी बीमा के मापदंड के अनुरूप अब एक जैसे साइनेज बोर्ड लगाने की तैयारी जरूर कर ली गई है। यह एक ही रंग के होंगे। इन साइनेज बोर्ड को अस्पतालों में ओपीडी से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में लगाए जाएंगे। इस बदलाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की स्टेट कमेटी की टीम ने प्लान तक बना लिया है। प्लान के मुताबिक साइनेज यानि साइन बोर्ड को लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है। बताया जाता है कि साइनेज के लिए तीन अलग- अलग टीमें बनाई गई हैं। इनमें एनक्यूएएस मापदंड के अनुरूप डिजाइन तैयार की जाएगी। डिजाइन को बनाने के बाद इसे फाइनल करने के लिए बनाई गई कमेटी के मेंबर इसे देखने के लिए संस्था का भ्रमण करेंगे। यानि की इस पर भी बड़ी रकम अनावश्यक रुप से खर्च की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यक साइनेज की लिस्ट के अनुसार साइनेज की साइन, साइनेज का स्थान साइनेज का मैटर आदि भौतिक रूप से निर्धारित करने का काम किया जाएगा। साइनेज को एनक्यूएएस मापदंड अनुरूप डिजाइन करेंगे। जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल के साइनेज के लिए बनाई गई कमेटी में डॉ. विवेक मिश्रा राज्य सलाहकार क्वॉलिटी एश्योरेंस भोपाल, डॉ. संगीता पल्सानिया क्वॉलिटी नोडल जिला चिकित्सालय उज्जैन, डॉ. अभिषेक जिनवाल सिविल अस्पताल सांवेर जिला इंदौर, डॉ. सृष्टि पांडे जिला क्वॉलिटी मॉनीटर इंदौर, डॉ. जाकिया सैय्यद मेडिकल ऑफिसर इंदौर, संस्था प्रभारी एवं क्वॉलिटी जिला अस्पताल उज्जैन। सिविल अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी के लिए बनाई गई कमेटी में डॉ. संजय मिश्रा रीजनल हेल्थ डायरेक्टर जबलपुर संभाग, डॉ. विवेक मिश्रा राज्य सलाहकार क्वॉलिटी एश्योरेंस भोपाल, डॉ. आदर्श विश्नोई एनक्यूएएस एक्सर्टनल असेसर बीएमओ पाटन जबलपुर, डॉ. शिखा गर्ग जिला क्वॉलिटी मॉनीटर जबलपुर, डॉ. इंद्र कुमार सतनाम एमओ सिवनी को शामिल किया गया है। साइनेज के लिए शासन द्वारा कमेटियां गठित भी की जा चुकी हैं।
05/02/2024
0
115
Less than a minute
You can share this post!