बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/वीडी शर्मा बोले- देश विरोधी बयान देने वाले सांसद के खिलाफ कार्रवाई करे कांग्रेस

वीडी शर्मा

वीडी शर्मा बोले- देश विरोधी बयान देने वाले सांसद के खिलाफ कार्रवाई करे कांग्रेस
कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश द्वारा दक्षिण भारत के लिए अलग देश बनाए जाने के बयान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आलोचना करते हुए कांग्रेस से उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शर्मा ने कहा है कि यह देश विरोधी कदम है। कांग्रेस फूट डालो राज करो की नीति के साथ यह बयान उसका परिचायक हैं। एक और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं, वही उन्ही की पार्टी के सासंद डीके सुरेश जो कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई है देश को तोडऩे की बात कर रहे हैं। उनका इस प्रकार का बयान आना, भारत की एकता और अखंडता पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि क्या यही भारत जोड़ों है। शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि जो सुरेश ने कहा है क्या वह इस बात का समर्थन करते हैं। अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और डीके सुरेश के खिलाफ कांग्रेस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा सांसद का फर्जी आईडी बनाने पर पार्टी का नेता गिरफ्तार
खरगौन-बड़वानी भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर महिला के साथ आपत्तिजनक चैट कर इसे वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला अंजड़ थाना क्षेत्र का है। आरोपी भाजपा का अंजड़ नगर मंडल का पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ राहुल पाटीदार है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। इस मामले में अंजड़ से भाजपा पार्षद सुरेंद्र गहलोद ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस सायबर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बदनीयती से यह कृत्य किया।

घूस लेने के आरोप में डिप्टी रेंजर व 2 वनरक्षक निलंबित
अवैध खनन करते हुए वाहनों को पकडक़र छोडऩे वाले तीन भ्रष्ट वनकर्मियों आमला की डिप्टी रेंजर सीमा चौकीकर, वनरक्षक अभिषेक दीक्षित और वनरक्षक पंकज सातनकर को दक्षिण वनमंडल के उच्चाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। तीनों वनकर्मी दुकान और रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों में रिश्वत के रुपए गिनते हुए कैद हुए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की। डीएफओ विजयानंतम टीआर ने टीम को विभाग की छवि धूमिल करने वाले वनकर्मियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए कहा था। आखिरकार एक जेसीबी और एक मुरम के वाहन को पकडक़र छोडऩे के एवज में 40 हजार रुपए की उगाही करने वाले तीन वनकर्मियों को पकड़ा गया।

बगैर अनुमति कॉलोनी काटने पर कार्रवाई करें: मंत्री वर्मा
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री वर्मा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी बगैर अनुमति के कॉलोनी काटे तो उस पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 फरवरी तक चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान में जिले में 85 प्रतिशत से अधिक राजस्व निपटारा हुआ है। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देवास जिला प्रथम स्थान पर होने पर राजस्व मंत्री वर्मा ने बधाई दी।

Related Articles