नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज अमित कुमार (63.5 किग्रा) और इशमीत सिंह (75 किग्रा) ने अलग-अलग अंदाज में जीत दर्ज करते हुए स्पेन के ला नुसिया में खेले जा रहे बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सचिन कुमार (80 किग्रा) गुरुवार को स्पेन के पाब्लो कॉय बर्नाल से वॉकओवर मिलने के बाद अंतिम चार चरण में पहुंच गए हैं। अमित ने मेक्सिको के मिगुएल एंजेल मार्टिनेज पर 3-2 के विभाजित फैसले में जीत हासिल की जबकि प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज लाइट वेल्टरवेट वर्ग में पहले ही पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुका है। उनका मुकाबला अब सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के रूसलान अब्दुलाएव से होगा।
इशमीत ने क्वार्टरफाइनल में स्थानीय मुक्केबाज डिडाक लोपेज गोमेज को 4-1 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई जिसमें उनकी भिड़ंत पोलैंड के मिचाल जारलिंस्की से होगी। हालांकि, बिलाल मोहम्मद (54 किग्रा) , दीक्षयंत दहिया (60 किग्रा) और रूबल सिंध ढांडा (67 किग्रा) का क्वार्टरफाइनल में मिली हार के बाद सफर खत्म हो गया।