- रवि खरे
अनुभव होने के बाद जोखिम लेने की हिम्मत आ जाती है, करीना ने खोले दिल के राज
फिल्म द क्रू होगी करीना की आगामी फिल्म कई वर्षों का अनुभव होने के बाद जोखिम लेने की हिम्मत भी आ ही जाती है। नए प्रयोगात्मक काम करने और खुद को लगातार विकसित करने की चाह भी जाग जाती है। यह मानना है अभिनेत्री करीना कपूर का। करीना कहती हैं कि मैं इस बात को मानती हूं कि हर कदम हमें सोच समझकर उठाना चाहिए। अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ निश्चय और बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है। मैं अपने जीवन में अब जो भी निर्णय ले रही हूं, वो रणनीति तय करके ही ले रही हूं। नए और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स को करने के लिए अब तैयार हूं। उस दिशा में कदम रख भी दिया है, जानेजान, द क्रू और द बकिंघम मर्डर्स कुछ वैसी ही फिल्में हैं। आगे कहा कि हर प्रोजेक्ट और हर रोल मेरे लिए एक नई सीख और अनुभव की तरह है। इस कारण मुझे लग रहा है कि मैं दिन ब दिन बेहतर कलाकार भी बन रही हूं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं अब ऐसे रोल करना चाह रही हूं, जो मुझे चैन की सांस न लेने दे। यही कारण है कि मैंने अपने काम करने के तरीके को बहुत बांधकर नहीं रखा है कि ऐसे और इसी तरीके से काम करना है। मैंने उसे हमेशा लचीला रखा है। अगर आप कुछ चीजों पर अड़ जाएंगे, तो बतौर कलाकार आपका विकास रुक जाएगा। बतौर कलाकार विकसित होना चाहते हैं, तो प्रयोग करें।
मैंने बहुत कम किया है, पद्म विभूषण से सम्मानित होने पर चिरंजीवी ने कहा…
गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को पद्म पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई। पद्म विभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित होने वाले हस्तियों में 34 नाम शामिल हैं। दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला और मिथुन चक्रवर्ती को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित होने की घोषणा के बाद चिरंजीवी ने एक वीडियो साझा किया और आभार जताया है। इसके बाद चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, मैंने बहुत कम काम किया है। फिर भी आपने मुझे इतना सम्मान दिया है। आपके प्यार और समर्थन के लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। गौरव के इस क्षण में मैं पद्म विभूषण प्राप्त करने के लिए सरकार और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। धन्यवाद। जय हिन्द। क्लिप में चिरंजीवी ने कहा, यह खबर सुनने के बाद मैं नि:शब्द हो गया। मैं वास्तव में अभिभूत, विनम्र और आभारी हूं। यह केवल दर्शकों, मेरे दोस्तों, मेरे सगे भाइयों और बहनों का बिना शर्त प्यार है। मैं इस जीवन का ऋणी हूं।
सुपरफ्लॉप फिल्म देकर पेरिस पहुंची सुहाना खान, अनन्या पांडे ने किया मजेदार कमेंट
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इसी साल फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई। ओटीटी पर रिलीज हुई ये सुपरफ्लॉप फिल्म में सुहाना ने एक्टिंग की भी कोई खास तारीफें नहीं बटोरीं। अब सुहाना खान छुट्टियों पर पेरिस गईं हैं। यहां पहुंचकर सुहाना खान ने पेरिस की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी मजेदार कमेंट्स कर सुहाना की खूबसूरती की तारीफ की है। साथ ही सुहाना की दोस्त अनन्या पांडे ने भी इन फोटोज पर कमेंट किया है। जिसके जवाब में सुहाना ने भी उन्हें शुक्रिया कहा। सुहाना खान पेरिस में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। यहां की तस्वीरें शेयर करते हुए सुहाना खान ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है। सुहाना ने लिखा, ‘बारिश में पेरिस’। सुहाना खान इन फोटोज में मिरर में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वहीं सुहाना की अच्छी दोस्त अनन्या पांडे ने मजेदार कमेंट भी किया है। अनन्या ने सुहाना की फोटो पर लिखा, ‘माई स्क्वीजी पाई (एक मुलायम पाई)’।