बिच्छू इंटरटेंमेंट/कई बड़े स्टार्स की बीवियों के साथ बिजनेस करती हैं बिपाशा, करोड़ों रुपये की हैं मालकिन

  • रवि खरे
बिपाशा बसु

कई बड़े स्टार्स की बीवियों के साथ बिजनेस करती हैं बिपाशा, करोड़ों रुपये की हैं मालकिन
बंगाली ब्यूटी के नाम से मशहूर बिपाशा बसु आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। एक सक्सेसफुल मॉडल होने के बाद साल 2001 में फिल्म अजनबी से बिपाशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अपनी काम जलवा बिखेरा। भले ही बिपाशा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया हो, लेकिन वह आज भी एक लग्जरिस लाइफ जीती हैं। बिपाशा बसु एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं। जी हां, बिपाशा बसु अरबाज खान और श्रीतिक रोशन की एक्स बीवियों मलाइका अरोड़ा और सुजैन खान के साथ एक क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं। इस कंपनी का नाम द लेबल लाइफ, जो कि एक शॉपिंल पोर्टल है। वहीं बिपाशा के नेटवर्थ की बात करें तो राज एक्ट्रेस 124 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। इसके अलावा बिपाशा ने पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 16 करोड़ के करीब है।  बता दें कि इन दिनों बिपाशा अपनी लाडली बेटी देवी के साथ अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी 1 साल की बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया है, जिस पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया।

एक भूल की वजह से बर्बाद हो गया था कोइना मित्रा का करियर
बॉलीवुड की ‘साकी साकी’ गर्ल के नाम से मशहूर कोइना पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रहीं कोइना को आखिरी बार बिग बॉस के 13वें सीजन में में देखा गया था। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कोइना मित्रा को एक आइटम सॉन्ग ने रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म से ज्यादा इस आईटम नंबर की चर्चा हुई थी। उस दौरान कोइना की प्रोफेशनल लाइफ में सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर उनकी एक गलती की वजह से उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया। दरअसल, सालों पहले कोइना ने अपने चेहरे का प्लास्टिक सर्जरी करवाया था, जो सफल नहीं रहा। इस एक गलती की वजह से उनका पूरा चेहरा बर्बाद हो गया था। कोइना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने एक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनका चेहरा पूरा सूज गया था। इस वजह से कोइना को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। एक्ट्रेस कहती हैं कि सर्जरी करवाने का फैसला मेरा था। ये मेरा चेहरा है, मेरे निर्णय है। तो लोगों को इससे दिक्कत क्यों हो रही है। सर्जरी करवाने के तीन साल तक मैं लगातार टार्चर हुई हूं। मीडिया में भी मेरे बारे में सिर्फ निगेटिव खबरें चलने लगी थीं। इंडस्ट्री के लोगों ने मुझसे दूरी बना लिया था।

अजय देवगन लेकर आ रहे हैं एक और सीक्वल
अजय देवगन उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जिन्होंने सबसे पहले फिल्म फै्रंचाइजी का हिस्सा बनना शुरू किया था। इस समय अजय के खाते में सिंघम, दृश्यम और गोलमाल जैसी तीन बहुत पॉपुलर और बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब फै्रंचाइजी हैं। अब अजय के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। 2018 में आई अजय की हिट फिल्म रेड अब फ्रैंचाइजी में बदलने जा रही है।  अजय देवगन फिर से आई आर एस ऑफिसर अमे पटनायक के रोल में लौटने जा रहे हैं। जानकारी में सामने आया है कि रेड 2 भी एक रियल लाइफ पर बेस्ड कहानी होगी। शनिवार से मुंबई में रेड 2 का शूट शुरू हो चुका है। अजय देवगन, इलियाना डीकू्रज़, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल स्टारर रेड की कहानी ने थिएटर्स में दर्शकों को उनकी सीट से चिपककर बैठने पर मजबूर कर दिया था।

अभिषेक को शो से बाहर करने पर अंकिता लोखंडे पर भडक़े सलमान खान
पॉपुलर शो बिग बॉस में एक भयंकर झगड़ा देखने को मिला जिसमें अभिषेक कुमार का हाथ उठ गया। ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के उकसाने पर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद बिग बॉस ने घर की कैप्टन अंकिता को ये फैसला लेने को कहा था कि अभिषेक को क्या सजा देनी चाहिए। इस पर अंकिता ने अभिषेक को शो से बाहर करने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद अभिषेक कुमार शो से आउट हो चुके हैं। बिग बॉस के फेन पेज के बिग बॉस ने इसकी जानकारी दी है। बिग बॉस तक ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक सलमान अंकिता पर भडक़ते नजर आएंगे। सलमान ने इस दौरान अंकिता को कहा है कि- सलमान खान ने अभिषेक और समर्थ के थप्पड़ केज से जुड़े बायस्ड डिसीजन पर अंकिला लोखंडे की क्लास लगाई है। सलमान ने अंकिता को कहा है कि, आपने समर्थ और ईशा की पोकिंग को नहीं देखा? मुंह पर टिशू पेपर डालना, कंबल फेंकना वगैहरा को नहीं देखा?

Related Articles