- रवि खरे
रणबीर-शाहिद को डेट कर चुकी हैं नरगिस फाखरी?
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी और इससे नरगिस फेमस हो गई थीं। करियर के शुरुआत में ही इतना फेम मिलने के बाद नरगिस के लिए इसे संभालना मुश्किल हो रहा था। साथ ही उनका नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़े जाने लगा था। रणबीर के बाद शाहिद कपूर के साथ भी नरगिस को लिंक किया गया था। अब इतने सालों बाद नरगिस ने डेटिंग रूमर्स के बारे में बात की है। नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में काम किया था। वहीं शाहिद की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में उनका आइटम सॉन्ग था। सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में नरगिस ने डेटिंग रूमर्स को लेकर बात की। नरगिस ने डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए कहा- यह मुझे पागल कर देता था। एक बार एक आर्टिकल आया था जिसमें कहा गया था कि मैं शाहिद कपूर के अपार्टमेंट में रह रही हूं। काश मैंने ये आर्टिकल सेव कर लिए होते और मेरी मां उनसे मिलने आतीं हैं। मुझे लोग मैसेज भेज रहे थे, ओह, तुम्हारी माँ शहर में हैं? आखिर क्या बात है, मेरी मां तो यहां कभी आईं ही नहीं।
वीर दास ने जीता एमी अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनने से चूकीं शेफाली शाह
इंटरनेशनल एमी अवॉड्र्स को टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित पुरस्कार माना जाता है। रात न्यूयॉर्क में इस साल के 51वें एमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। यहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 20 देशों के 56 उम्मीदवारों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एमी अवॉड्र्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर, 2023 को की गई थी। दुनियाभर से आए नॉमिनेशन्स में भारत की तरफ से भी कई शोज और एक्टर्स को एमी अवॉड्र्स में नॉमिनेट किया गया था। इसमें वीर दास की कॉमेडी सीरीज – वीर दास लैंडिंग, जिम सर्भ की रॉकेट बॉइज और शेफाली शाह की दिल्ली क्राइम 2 का नाम शामिल है। इनमें वीर दास को कॉमेडी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया। जिम सर्भ को सोनी लिव की इंडियन एयरोस्पेस ड्रामा सीरीज रॉकेट बॉयज में उनके लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह इस पुरस्कार को जीतने में नाकाम रहे। बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शेफाली शाह का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल था। लेकिन वह भी शेफाली शाह इस साल का एमी अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं। बता दें कि साल 2020 में भारत की तरफ से दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के लिए शेफाली शाह को एमी पुरस्कार मिला था।
जब एक बूढ़े शख्स के साथ जुड़ा था मोनालिसा का नाम
मोनालिया भोजपुरी इंडिस्ट्री का एक बड़ा नाम है। अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर मोनालिसा का लाखों दीवाने हैं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ एकट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। कभी बिग बॉस में मनु पंजाबी संग अपने रिश्ते को लेकर तो कभी आदित्य नारायण संग लिप लॉक, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ जमकर विवादों में रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के होष तो तब उड़े थे, जब उनका नाम एक बूढ़े शख्स के साथ जोड़ा गया। जी हां, कुछ साल पहले रातों रात ये खबर फैल गई कि मोनालिसा एक बूढ़े आदमी को डेट कर रही हैं। इस खबर के फैलते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जब एक बूढ़े शख्स के साथ जुड़ा था मोनालिसा का नाम: वहीं जब ये खबर मोनालिसा के कानों तक गई तो वह बेहद घबरा गईं। उन्होंने इस खबर को सिरे से नाकार दिया। एक रिपोर्ट के मुतबिक, मोनालिसा ने कहा कि पहले तो हम ये खबर पढक़र हंसने लगे। लेकिन फिर मैं बहुत परेशान हो गई थी। मुझे ये लग रहा था कि बिना पूछे कोई मेरे बारे में ऐसी खबरें कैसे लिख सकता है। मेरे फैंस कहीं ये खबर को सच का मानने लगे। बता दें कि इस वजह से मोनालिसा को भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।