
50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार ने लोगों के भविष्य पर लगाया ताला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैंने लोगों से सुना है कि, किस तरह से खुरई आज मध्य प्रदेश में अत्याचार का केंद्र बन चुका है। मैं अत्याचार करने वाले सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि ध्यान रखिएगा, कल के बाद परसों भी आता है और हमारी सरकार बनने के बाद जनता आपके अत्याचार का हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आज नौजवानों, किसानों और महिलाओं के भविष्य पर ताला लगा दिया है। यह ताला तब खुलता है, जब 50 प्रतिशत कमीशन दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी दिल से तमन्ना है कि मप्र की एक आईपीएल टीम हो और सरकार आने पर हम आईपीएल टीम बनाने का काम करेंगे।
विधायक जीतू पटवारी के भाई सहित चार गिरफ्तार
सात साल पहले हुए किसान आंदोलन के दौरान कातिलाना हमले की दो घटनाओं को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान राउ विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित चार आरोपियों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी की 2019 से स्थाई वारंट के मामले में तलाश चल रहीं थी। जानकारी के मुताबिक कातिलाना हमले के दो अपराधों में राउ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित सचिन, जितेंद्र और अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी ने 2017 में हुए किसान आंदोलन के समय दो कातिलाना हमले की वारदात को अंजाम दिया था। तभी से वह फरार चल रहे थे।
जिन राजनेताओं की चमड़ी मोटी नहीं होती वे राजनीति में टिक नहीं पाते: दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन राजनेताओं की चमड़ी मोटी नहीं होती वे राजनीति में टिक नहीं पाते। सार्वजनिक जीवन का मूल्य सिद्धांत हैं। आप जिस पर विश्वास करते हैं, उस पर दृढ़ विश्वास के लिए गाली खाने के लिए भी तैयार रहे। आगे लिखा गांधी जी की – हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उनमें दृढ़ विश्वास का साहस था। अब कहां है ऐसे राजनेता। दुखद। सिंह के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, आखिर दिग्विजय सिंह का इशारा किसकी तरफ है।
करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल हैं कमलनाथ
करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है कमलनाथ मॉडल। ये मॉडल अब नहीं चलने वाला। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर बनेगी और विकास को गति मिलेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज चुनावी सभाओं को संबोधित हुए करते हुए कही। चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि कमलनाथ मॉडल आएगा। ये कमलनाथ मॉडल क्या है? दरअसल करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है, कमलनाथ मॉडल। ये मॉडल अब नहीं चलने वाला कमलनाथ जी, ये ओल्ड मॉडल है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
सिर्फ कलेक्टर बैठाने से जिला नहीं बन जाता है: नकुल
भाजपा सरकार ने जिस अंदाज में पांदुर्णा को जिला बनाया है, उसको लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता से एक दिन पहले सिर्फ कलेक्टर व एसपी बैठा देने से जिला नहीं बन जाता है। कांग्रेस की सरकार बनने पर पांढुर्णा को जिला हम बनाएंगे और राशि भी दिलाएंगे। नकुल ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा उम्मीदवार की बैंड बजाएगी और उन्हें पांदुर्णा से हमेशा के लिए विदा कर देगी।