बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/फिलिस्तीनियों के समर्थन में आईएएस खान का ट्वीट

नियाज खान

फिलिस्तीनियों के समर्थन में आईएएस खान का ट्वीट
ब्राह्मण द ग्रेट पुस्तक लिख चुके आईएएस अफसर नियाज खान ने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्वीट किया है। खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैंने बचपन में सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलिस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, लेकिन धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि आज दो अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं। मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं हजारों लाखों बहादुर हिंदू हैं। यह शर्मनाक है। सलमान रश्दी और तस्लीमा नसरीन इन मौतों पर शांत क्यों? क्या आप लोगों को केवल पुस्तक से मतलब है? अन्याय पर शांत रहना क्या उचित है? आज भारत में सोशल मीडिया पर निर्दोषों की हत्या पर करोड़ों हिंदू भाई दुखी और चिंतित हैं।

शिव सरकार ने किसानों की योजनाओं पर ताला लगाया
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि शिवराज सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। सरकार द्वारा  समर्थन मूल्य का सच छिपाकर किसानों की योजनाओं पर ताला लगाने का काम किया गया है। समर्थन मूल्य लागत से कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसानों को स्वामीनाथन समिति की सिफारिश से अधिक समर्थन मूल्य दिया जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि सीएम ने पर्ची देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चित्रकूट में कहलवा दिया कि मप्र में भावांतर योजना बहुत अच्छी चल रही है। सच्चाई यह है कि मप्र में शिवराज सरकार ने भावांतर योजना पर ताला लगा दिया है। भाजपा सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में इस योजना पर महज 1000 रुपए का बजट रखा है। जबकि इसके पहले के दो सालों में एक फूटी कौड़ी भी इस योजना में खर्च नहीं की गई।

भाजपा प्रत्याशी पटवा पर चल रहे चेक बाउंस के 147 केस
रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा पर चेक बाउंस के 147 केस चल रहे हैं। वे 44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी मोनिका पटवा के पास 2 करोड़ 62 लाख 74 हजार रुपए की संपत्ति है। इनके अलावा एक आश्रित पर 14 करोड़ 19 लाख 44 हजार की चल-अचल संपत्ति है। पटवा के पास 0.870 हेक्टेयर गैर कृषि भूमि है। इसकी कीमत 13 करोड़ बताई गई है। उन पर बैंकों सहित निजी कर्ज भी काफी है। नामांकन फार्म के साथ जमा शपथ पत्र के मुताबिक पटवा पर 34 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपए का कर्ज है। इनके अलावा पत्नी मोनिका पर भी 1 करोड़ 60 लाख रुपए का कर्ज है। दोनों के अलावा एक आश्रित के नाम पर भी 21 करोड़ रुपए के कर्ज की जानकारी दी गई है।  पटवा के पास वाहनों के नाम पर एक दो पहिया वाहन ही है।

बताएं, कमलनाथ ने गरीबों की योजना बंद क्यों की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सजाने प्रियंका गांधी का प्रदेश प्रवास हुआ है। लेकिन उन्हें सवालों के जवाब भी देने चाहिए कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने गरीबों से जुड़ी योजनाओं को बंद क्यों कर दिया था। सीएम ने कहा कि वे सबसे पहले तो प्रियंका जी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और उनके मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भगवान राम के मंदिर के फोटो होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। महाकाल के चित्र लगे हैं, उन्हें निकाल दिया जाए। सीएम ने कहा कि राम तो रोम रोम में बसे हैं, कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे। 

Related Articles