भाजपा प्रत्याशी जज्जी पर दर्ज हुई एफआईआर
एक कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थकों द्वारा कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति में नोट बांटने के मामले में भाजपा प्रत्याशी पर एफआईआर हुई है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी द्वारा एक कार्यक्रम में महिलाओं को टीका लगाया जा रहा था, जबकि भाजपा नेता प्रतापभान सिंह और शीतल सिंह द्वारा महिलाओं को नोट दिए जा रहे थे। मामला सामने आने के बाद कोतवाली में भाजपा नेता प्रतापभान सिंह यादव और शीतल सिंह पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। बुधवार को पार्षद जैन द्वारा एक पेन ड्राइव और एक आवेदन निर्वाचन कार्यालय को दिया गया था और आवेदन में कहा था कि विधायक जज्जी पर प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया गया। वीडियो के आधार पर जज्जी का नाम एफआईआर में जोड़ा है।
नहीं हो सकी केपी की घर वापसी
कांग्रेस पार्टी ने 136 प्रत्याशियों को बी फार्म जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में दस दिनों से चल रही कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह के बदलाव की अटकलों पर बीते रोज पूरी तरह से विराम लग गया है। शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामजदगी फार्म भी भर दिया है, उसके साथ बी फॉर्म भी जमा कराया गया है। केपी सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी भीड़ के फार्म भरा। कांग्रेस ने शिवपुरी जिले की पांचों सीटों पर अपने अधिकृत उम्मीदवारों को बी फॉर्म दे दिए हैं। अब अंतिम रूप से तय हो गया है कि वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट नहीं मिलेगा। रघुवंशी के अगले कदम पर अब सभी की नजर है। क्या वह किसी अन्य दल अथवा निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेंगे या चुप बैठ जाएंगे। एक दो दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा कि उनका रूख आगे क्या रहने वाला है।
अब टिकट बदल कांग्रेस हो गई: शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलताई में चुनावी सभा में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत अजब-गजब हो गई है। पहले सोनिया कांग्रेस ,खडग़े कांग्रेस बनी। फिर मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस हो गई। कमलनाथ जी ने तो क्या उनके बेटे ने भी टिकट बांट दिए, जब टिकटों को लेकर कोलाहल मचा और लोग पहुंचे कमलनाथ के पास तो उन्होंने कहा कि कपड़े फाड़ना है तो दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के फाड़ो। तो वह कपड़ा फाड़ कांग्रेस हो गई। अब कांग्रेस टिकट बदल कांग्रेस बन गई है। घबराकर कांग्रेस ने कई जगह टिकट बदल दिए हैं।
स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे: कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल कर दिया है। यहां बीमार और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस नहीं मिलती, आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज नहीं मिलता, मृतकों का उपचार दिखाकर घोटाला किया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इन हालात को बदलने का संकल्प लिया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर लागू करने का काम करेंगे। इससे हर आदमी को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सकेगी।
बोले नरोत्तम, दतिया में हेमा मालिनी तक को नचवा दिया
दतिया से भाजपा प्रत्याशी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 11 सेकंड के इस वीडियो में डॉ. मिश्रा हेमा मालिनी को दतिया के अंदर नचवा देने की बात कर रहे हैं। रविवार को डॉ. मिश्रा ने नामांकन फॉर्म भरने के साथ रैली निकाली थी। इस दौरान ठंडी सडक़ पर मंचीय कार्यक्रम में मिश्रा ने विकास कार्य गिनाते हुए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुलाए गए बड़े कलाकारों के नाम लिए। इन्हीं बड़े नामों में हेमा मालिनी को भी दतिया में नचवाने की बात कही गई। बता दें कि हेमा मालिनी ने दतिया महोत्सव में दतिया स्टेडियम में बेटी के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी थी।