- रवि खरे
2 महीने मुंबई छोड़ चेन्नई के होटल में रहेंगे आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान चेन्नई शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं। आमिर लंबे वक्त से मुंबई में रह रहे हैं और यही काम भी कर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने चेन्नई जाने का प्लान बना लिया है। अगले दो महीनों तक आमिर खान चेन्नई में रहेंगे। इसके पीछे प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल कारण भी है। असल में आमिर खान के चेन्नई जाने का कारण काम के साथ-साथ उनकी मां जीनत हुसैन भी हैं। सुपरस्टार अपनी मां के बेहद करीब हैं। ऐसे में वो चेन्नई जाकर मां के साथ रहने वाले हैं। एक्टर से जुड़े सूत्र ने बताया कि आमिर खान के लिए उनका परिवार पहले आता है। ऐसे में वो अगले दो महीनों के लिए चेन्नई में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। आमिर की मां जीनत हुसैन का इलाज इन दिनों चेन्नई की एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में चल रहा है। एक्टर इस मुश्किल वक्त में मां के पास रहना चाहते हैं। सूत्र ने खुलासा किया है कि आमिर ने मां के ट्रीटमेंट सेंटर के पास होटल लेकर रहने का फैसला किया है, ताकि वो जब भी जरूरत हो उनके पास आ-जा सकें। हाल ही में एक इवेंट में आमिर खान ने कहा था कि फिल्मों में एक्टिंग करने और उन्हें प्रोड्यूस करने के साथ-साथ वो परिवार को भी टाइम देना चाहते हैं।
रिया ने निखिल संग ऑफिशियल किया अपना रिलेशनशिप? लोगों ने किया ट्रोल
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जेल जा चुकीं रिया चक्रवर्ती एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस के लिंकअप की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि रिया बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे अब दोनों के लिंकअप की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, बीती रात रिया चक्रवर्ती और निखिल कामथ को एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक ही गाड़ी में बैठे हुए नजर आए। वहीं कैमरा देख रिया बार-बार अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही थीं। वहीं लोगों ने भी अब रिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
मैं ढेर सारे बच्चे चाहती हूं.. परिणीति ने बताई थी अपनी ख्वाहिश
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लोग काफी पसंद करते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। आपको परिणीति की एक ख्वाहिश के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, परिणीति चोपड़ा की एक ख्वाहिश की वे बहुत सारे बच्चे गोद लेना चाहती हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। परिणीति ने फिल्मफेयर के साथ हुई बातचीत में अपनी इस इच्छा को जाहिर किया था। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस से एडॉप्शन के बारे में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में परिणीति ने कहा था कि- मैं बच्चे अडॉप्ट करना चाहती हूं। मुझे बहुत सारे बच्चे चाहिए, अब मैं इतने सारे बच्चे कंसीव तो नहीं कर सकती, इसलिए मैं कुछ बच्चे गोद ले लूंगी। परिणीति ने बताया था कि उन्हें लडक़ों की क्या चीज अट्रैक्ट करती है। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने उन तीन आदतों का खुलासा किया था जो वो अपने पार्टनर में चाहती हैं।
एयरलाईन पर जोरदार भडक़ीं जैस्मिन भसीन
हाल ही में जैस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया के जरिए एक एयरलाइन कंपनी पर अपनी नाराजगी जताई है, जिसके बाद से वह खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने एयर इंडिया की सर्विस से नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से एयर इंडिया वालों ने टेप लगाकर ट्रे को चिपकाया गया है। इसकी फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं देश इन एयरलाइन कैरियर से ट्रैवल करने में बेहद गर्व महसूस करना चाहती हूं। लेकिन ये क्या है? टेप लगाकर ट्रे चिपकाई हुई है। ये बेहद दुख की बात है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जैस्मिन ने किसी एयरलाइन एजेंसी की सर्विस पर उंगली उठाई हो। इससे पहले वह इंडिगो की क्लास लगा चुकी हैं।