कमलनाथ का तंज, भाजपा करा रही मध्य प्रदेश में रिवर्स सर्वे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गयी है कि भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है, जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाये। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि और तो और जनता के बीच ये बात भी चर्चा का विषय है कि मप्र का जो भी वरिष्ठ भाजपाई कल को दिल्ली के दावेदारों को चुनौती दे सकता है, उसको इसी विधानसभा में निपटाने की तैयारी है। इसीलिए इस शर्तिया हारे हुए विधानसभा चुनाव में ही उसे लड़वाकर और हरवाकर उसकी चुनौती को खत्म करने की रणनीति का खेल खेला जा रहा है। भाजपा के मंच प्रहसन-एकांकी के मंच जैसे बन गये हैं, जिसमें न कथा सच्ची है, न पात्र- अभिनय, लेकिन नाटकीयता भरपूर है।
भगवंत मान दो दिन तक विंध्य में करेंगे चुनावी प्रचार , निकलेंगे रोड शो पर
पंजाब के सीएम भगवंत मान 10 अक्टूबर को सीधी के चुरहट में आमसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन रीवा पहुंचकर एक रोड शो करेंगे। 11 अक्टूबर को मान सिरमौर और मऊगंज में रोड शो और आमसभाओं में हिस्सा लेंगे। मान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ सतना और रीवा का दौरा कर चुके हैं। जिस तरह से आप नेताओं का जोर विंध्य अंचल पर बना हुआ है, उससे माना जा रहा है कि आप का पूरा फोकस इसी अंचल पर है। दरअसल यही वो अंचल है , जहां से नई पार्टियों को ऑक्सीजन सबसे पहले मिलती रही है।
सुबह बैठक और रात में दी सूचना
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मप्र राज्य सूचना आयोग में आयुक्त के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आज बैठक बुलाई है। डॉ. सिंह का आरोप है कि बैठक से पहले रविवार रात सूचना दी गई। जबकि कम से कम तीन दिन का समय दिया जाना चाहिए। सिंह के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि सूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार 9.30 बजे फोन के माध्यम से दी गई और कहा गया कि पत्र नेता प्रतिपक्ष के भोपाल बंगले पर भेज रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बयान में कहा कि भोपाल से बाहर वो विधानसभा क्षेत्र में हैं। सुबह 9 बजे बैठक में उपस्थित होना संभव नहीं है। मेरी अनुपस्थिति में यदि सरकार द्वारा रिक्त सूचना आयुक्त को पदों को मनमाने तरीके से भरा जाएगा तो मैं माननीय न्यायालय की शरण लूंगा। इसके बाद यह बैठक रद्द कर दी गई है।
केपी का विधानसभा लडऩे से इनकार
श्रीमंत के लिए गुना शिवपुरी संसदीय सीट खाली करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। इस सीट से सांसद केपी यादव ने विधानसभा चुनाव लडऩे से मना कर दिया है। प्रदेश संगठन ने यादव से कहा है कि वह शिवपुरी जिले की किसी सीट या अशोक नगर की मुंगावली से चुनाव लड़ लें। यादव इसके लिए तैयार नहीं हैं। अब एक बार आलाकमान यादव से बात करेगा। यादव के विधानसभा चुनाव लडऩे की संभावना काफी कम है। केपी यादव 2018 से पहले सिंधिया के प्रतिनिधि थे। तब यादव ने मुंगावली से टिकट मांगा था। सिंधिया ने बृजेंद्र सिंह यादव को टिकट दिलवा दिया था। नाराज यादव भाजपा में शामिल हो गए और 2019 में भाजपा के टिकट पर सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हरा दिया।
गोविंदपुरा में लगे वंशवाद के खिलाफ पोस्टर
प्रदेश में पोस्टर वार जारी है। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पीसीसी चीफ कमलनाथ के नाम से कई पोस्टर लग चुके हैं। इसी कड़ी में राजधानी के गोविंदपुरा ज्ञीट पर वंशवाद के खिलाफ पोस्टर लगे हैं। यहां से अभी विधायक कृष्णा गौर हैं। इस पोस्टर को लोग गौर परिवार से जोडक़र देख रहे हैं। वहीं पोस्टर लगवाने वाले आरटीआई एक्टीविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार का कहना है कि गोविंदपुरा सीट पर पिछले 50 साल से एक ही परिवार का कब्जा है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। ऐसे में आम कार्यकर्ताओं की तो पीढिय़ां खत्म हो जाएंगी, लेकिन वो कभी विधायक नहीं बन पाएगा। पाटीदार ने कहा कि वो बीजेपी को संदेश देना चाहते हैं कि इस सीट पर प्रत्याशी को बदला जाए। इस सीट से बीजेपी किसी को भी प्रत्याशी बनाएगी तो वो जीतकर ही आएगा।