बिच्छू इंटरटेंमेंट/माहिरा खान ने सलीम करीम संग अपनी शादी में बेटे के साथ ली थी ग्रैंड एंट्री

माहिरा खान

माहिरा खान ने सलीम करीम संग अपनी शादी में बेटे के साथ ली थी ग्रैंड एंट्री
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से इंटिमेट शादी की थी। एक्ट्रेस के निकाह की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वहीं माहिरा खान ने खुद सलीम करीम के साथ अपनी शादी का एक इनसाइड वीडियो पोस्ट किया है। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी हैं। माहिरा का बेटा अजलान उनकी शादी के दौरान उनके साथ नजर आया और सेरेमनी के दौरान वो इमोशनल भी हो गया था। माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इंटीमेट शादी की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है और कैप्शन में अपने पति को मेरा शहजादा, सलीम (माई प्राइस) लिखा है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो ब्यूटीफुल वेडिंग वेन्यू की झलक के साथ शुरू होता है। इसके बाद व्हाइट दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत माहिरा खान अपनी एंट्री से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं।

पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए एक्टिंग फील्ड छोड़ रही हैं चाहत पांडे? एक्ट्रेस ने बताया सच
चाहत पांडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। चाहत ने ‘दुर्गा: माता की छाया’, ‘हमारी बहू सिल्क’ जैसे कईं शो में दमदार रोल प्ले किया है। इस शो में पांडे लीड रोल में हैं। हालांकि, वह पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने के लिए शो के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर से भी ब्रेक लेने वाली हैं। आगामी चुनावों की वजह से एक्ट्रेस अपने शो से अब गायब नजर आएंगी और चाहत की जगह इशिता गांगुली लेंगी। वहीं चाहत ने एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले पर खुलकर बात की तो बताया कि वे पॉलिटिक्स क्यों जॉइन करना चाहती हैं? एक इंटरव्यू में  चाहत पांडे ने कहा, हां, मैं अपने राजनीतिक करियर पर पूरा फोकस कर रही हूं और मध्य प्रदेश के दमोह से विधायक पद के लिए आम आदमी पार्टी से आगामी चुनाव लड़ूंगी। मैं अपना एक्टिंग करियर नहीं छोड़ रही हूं और दोनों क्षेत्रों में मैनेज करने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि मैं कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहूंगीं। मैं अपने शो नाथ के लिए अपने ब्रेक के दिनों में शूटिंग कर सकती हूं। चाहत पांडे ने किस वजह से पॉलिटिक्स का रास्ता चुना? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक राजनेता बनूं और मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी और इसलिए मैंने इसे अपनाने का फैसला किया।

नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर के साथ सीता के रोल में दिखेंगी साई पल्लवी
नितेश तिवारी का ड्रीम फिल्म रामायण बनाने का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। फिल्म के लिए लीड कैरेक्टर्स यानी भगवान राम और माता सीता की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का रोल निभाएंगे, वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि पहले आलिया भट्ट के माता सीता का रोल निभाए जाने की चर्चा थी लेकिन डेट इशूज के चलते आलिया फिल्म से बाहर हो गई थीं। अब मेकर्स ने साई पल्लवी को कास्ट कर लिया है। मेकर्स ने रामायण के लिए रावण के लिए भी एक्टर चुन लिया है और रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार यश फिल्म में रावण के रोल में नजर आएंगे। नितेश तिवारी अपनी ड्रीम फिल्म रामायण को दो पार्ट में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जहां पहले पार्ट में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी पर सारा फोकस होगा तो वहीं दूसरे हिस्से में रावण के तौर पर यश का बड़ा रोल देखने को मिलेगी।

महज 19 साल की उम्र में अशनूर कौर ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना
अशनूर कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। इस दिवा ने अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल की वजह से लाखों लोगों के दिलों में अपना जगह बना ली है। अशनूर ने 2009 में सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब 19 साल की अशनूर ने एक नया घर खरीदकर अपनी उपलब्धियों की लिस्ट बढ़ा ली है। अशनूर ने अपना सपनों का आशियाना खरीदा है और कंस्ट्रक्शन साइट से इसकी झलक शेयर की है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने अंडरकंस्ट्रक्शन घर की बालकनी में पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में अशनूर को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। और उनके चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी को बयां करती है। एक्ट्रेस ने अपने अंडरकंस्ट्रक्शन घर की झलक भी दिखाई, जहां वर्कर अपने काम में बिजी नजर आए।

Related Articles