भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में इसी माह चुनावी आचार संहिता लग जाएगी, लेकिन इस बीच वन महकमे में कई आईएफएस अफसरों की नई पदस्थापनाएं भी की जाएंगी। इसकी वजह है कई अफसरों का इस दौरान सेवानिवृत्त होना। इसमें सबसे अहम पद वन बल प्रमुख का भी शामिल है। इस पद पर भी नई
पदस्थाना करनी होगी। इससे यह तो तय है कि नए साल में वन महकमे की कमान नए अफसर के हाथों में होगी। दरअसल दिसंबर माह में वन बल प्रमुख (हॉफ) रमेश कुमार गुप्ता और लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इधर, बीते माह के अंत में पीसीसीएफ उत्पादन जसबीर सिंह चौहान सेवानिवृत्त हो गए है, जिसकी वजह से उनकी जगह भी नए अफसर की पदस्थापना की जानी है। चौहान को कूनो में चीतों के विस्थापन को लेकर प्रमुख तौर पर जाना जाएगा। उनके रहते ही प्रदेश में पहली बार मप्र वन्य जीव रणनीति एवं कार्य योजना 2023-2043 के रूप में 20 वर्षो का एक विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। वे कूनो में छह साल तक डीएफओ और सीएफ भी रह चुके हैं। चौहान के सेवानिवृत्त होने पर पद रिक्त हो गया है। कॉडर लिस्ट के अनुसार इसके पहले इस सप्ताह आईएफएस दिलीप कुमार एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ पद पर प्रमोट होंगे। उन्हें वनोपज संघ से वन भवन में उत्पादन का दायित्व मिल सकता है। इस संबंध में आदेश सप्ताहभर में जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
श्रीवास्तव को मिल सकता है मौका
नए वन बल प्रमुख के लिए दो नाम चर्चा में हैं। इनमें वरिष्ठता में पहले स्थान पर वन विकास निगम के एमडी अभय कुमार पाटिल हैं, लेकिन वे भी जनवरी में सेवा निवृत्त हो जाएंगे। इसकी वजह से उनकी संभावना बहुत ही कम है। उनके बाद वन्यप्राणी वार्डन असीम श्रीवास्तव का नम्बर आता है। इस वजह से उनका नया वन बल प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस वजह से वन्यप्राणी वार्डन के लिए भी नई पदस्थापना करनी होगी। इसी तरह से चौहान के सेवानिवृत्त होने की वजह से पीसीसीएफ पद पर भी पदस्थापना करनी होगी। इसी तरह से वरिष्ठता के हिसाब से आईएफएस दिलीप कुमार एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
कॉडर रिव्यू प्रस्ताव के निर्णय इंतजार
वन विभाग ने कॉडर रिव्यू के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर निर्णय में देरी हो रही है। इसकी वजह है इसमें कई बार क्वेरी निकलना। गौरतलब है कि एपीसीसीएफ के करीब 13 और सीसीएफ के 15 पद खाली हैं।
03/10/2023
0
67
Less than a minute
You can share this post!