भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान की हस्ती। ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं। 3 अक्टूबर का दिन जनसंपर्क महकमे के धुरंधर खिलाड़ी रहे ताहिर अली और उनके चाहने वालों के लिए भोत खास हैं। दरअसल, ये उनका जन्मदिन है। बेहद मीठे और नर्म लहजे वाले अली साब अपनी तबीयत के मुताबिक करीब 40 साल पहले सरकारी नौकरी के जरिए जनसंपर्क के पेशे में आए थे। और इस लंबे अरसे में उन्होंने जितनी बेशुमार मोहब्बत अखबारनवीसों से निभाई, उससे कही ज्यादा उन्हें लौटकर भी मिली। अपनी काबिलियत के दम पर वे प्रेस से लेकर अफसरों तक सबके खास रहे । जनसंपर्क में करीब तीन दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद वे संयुक्त संचालक जनसंपर्क और जनसूचना सलाहकार, मप्र भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के ओहदे पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने जनसंपर्क में न केवल विभिन्न विभागों में अपनी महारत दिखाई, बल्कि वे मंत्रियों के ओएसडी के रूप में भी सेवाएं देकर अपनी काबिलियित से रूबरू करा चुके हैं। परवरदीगार उन्हें सेहतयाब रखे ।
02/10/2023
0
102
Less than a minute
You can share this post!