- वर्तमान विधायकों और कुछ हारी हुई सीटों पर घोषित होंगे प्रत्याशी
भोपाल/चिन्मय दीक्षित/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा की तीन सूची और तमाम क्षेत्रीय दलों के कुछ प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब कांग्रेस की पहली सूची का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस की पहली सूची तैयार है, जिसमें एक सैकड़ा नाम हैं। इस सूची में मौजूदा विधायकों के अलावा कुछ बीते चुनाव में हारी हुई सीटों के नाम हैं। यह बात अलग है कि इस सूची में कुछ वर्तमान विधायकों को जगह नहीं मिल सकी है। यह वे विधायक हैं, जिनका कामकाज पार्टी की नजर में अच्छा नही पाया गया है। अगर पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो पहली सूची चार दिन बाद यानि की छह अक्टूबर को जारी की जा सकती है। पार्टी द्वारा इस दिन का चयन करने की वजह है पितृ पक्ष का चलना, लेकिन 6 अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा का दिन होने की वजह से चुना गया है। उधर, स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक कल यानि की 3 अक्टूबर को दिल्ली में रखी गई है। इसमें जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे डॉ. गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल भी शामिल होंगे। इस बैठक में 75 विधायकों के साथ, हारी हुई 66 सीटों में से ज्यादातर पर प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक करीब 130 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम को लेकर स्क्रूटनी की जाएगी। तय नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) को भेजे जाएंगे। 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की सभा के बाद 6 अक्टूबर को पहली सूची जारी होगी। गौरतलब है कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक 12-13 सितंबर को दिल्ली में हो चुकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगातार हारने वाली सबलगढ़, सिरोज, मुरैना, ग्वालियर ग्रामीण, गंजबासौदा, खरगापुर, बैरसिया, शमशाबाद, नरसिंहगढ़, सांवेर, शुजालपुर, पनागर, हाटपिपलिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, नरेला, कुरवाई, दमोह, सुरखी, खुरइ जैसी सीटों के लिए पैनल बनाने का काम हो चुका है। अब इनमें से किसी एक नाम का चयन किया जाना है।
इन हारी सीटों पर भी प्रत्याशी तय
कांग्रेस की पहली सूची में जिन हारी सीटों पर नाम तय करने की खबर है, उसमें विजयपुर से रामनिवास रावत, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, शिवपुरी से विरेन्द्र रघुवंशी, मुंगावली से यादवेन्द्र सिंह, ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी, पाटन से निलेश अवस्थी, अटेर से हेमंत कटारे, अमरपाटन से राजेन्द्र सिंह, चुरहट से अजय सिंह, टिमरनी, अभिजीत शाह, हरदा से रामकिशोर दोगने, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, भाण्डेर से फूल सिंह बरैया, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर और जतारा से किरण अहिरवार का नाम शामिल बताया जा रहा है।
02/10/2023
0
127
Less than a minute
You can share this post!