कीव। क्रीमिया के सेवस्तोपोल शहर स्थित रूस के काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर शुक्रवार को यूक्रेन के मिसाइल हमलों में रूसी नौसेना के वरिष्ठ नेतृत्व समेत दर्जनों सदस्य मारे गए। सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
यूक्रेन के विशेष अभियान बलों ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘क्रैब ट्रैप’ नामक एक विशेष अभियान में उस समय हमला करना तय किया गया जब रूसी नौसेना के वरिष्ठ सदस्य बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमले में दर्जनों हताहत हुए हैं, जिनमें बेड़े का वरिष्ठ नेतृत्व भी शामिल है।
हालांकि, सीएनएन के मुताबिक, अभी तक नामों का खुलासा नहीं किया गया है। रूसी काला सागर नौसेना के मुख्यालय पर यूक्रेन के मिसाइल हमले से उसमें आग लग गई थी। इस हमले के दौरान कनाडा में मौजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की आक्रामकता यूक्रेन की जीत के साथ समाप्त होनी चाहिए। जपोरिझिया क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे यूक्रेनी जनरल ओलेक्सांद्र टारनावस्की ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि बढ़त अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बर्बोव गांव के पास उन्हें सफलता मिली है और वह आगे बढ़ना जारी रखे हुए हैं।
यूक्रेन ने जून में रूसी बलों से क्षेत्र पर अपना कब्जा फिर से हासिल करने के लिए जवाबी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि प्रगति धीमी रही है, अधिकांश क्षेत्र में भारी बमबारी की गई है, लेकिन कीव ने हाल के हफ्तों में जपोरिझिया क्षेत्र में रणनीतिक प्रगति करने की सूचना दी है।
पिछले महीने कीव ने एक रणनीतिक जीत की घोषणा की थी, जब उसने दक्षिणी गांव रोबोटिन पर फिर से कब्जा हासिल कर लिया था। टारनावस्की ने कहा कि एक बड़ी सफलता तब होगी जब कीव अग्रिम पंक्ति से 20 किलोमीटर दूर टोकमक शहर पर फिर से कब्जा कर ले, जो उनके आक्रमण की शुरुआत में रूसी बलों के कब्जे में आ गया था।