बिच्छू इंटरटेंमेंट/मेरे लिए नृत्य करना अविश्वसनीय रूप से चिकित्सीय: शुभांगी अत्रे

  • रवि खरे
शुभांगी अत्रे

मेरे लिए नृत्य करना अविश्वसनीय रूप से चिकित्सीय: शुभांगी अत्रे
छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने कहा कि नृत्य सीखने के लिए प्रेरित करने में माधुरी दीक्षित ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। शुभांगी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। शुभांगी सिटकॉम में कोरियोग्राफर की भूमिका निभा रही हैं। यह वास्तव में प्रभावशाली है कि उनकी कोरियोग्राफिक प्रतिभा शो में उनकी कॉमेडी टाइमिंग जितनी ही सटीक है।अभिनेत्री बताती हैं कि अपनी नृत्य दिनचर्या बनाने से उन्हें आराम मिलता है और उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति चमकती है, जो एक कलाकार के रूप में उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक स्वतंत्र तरीका है। अपने कोरियोग्राफी कौशल के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने साझा किया, नृत्य से मुझे बहुत खुशी मिलती है और संतुष्टि की गहरी भावना आती है। जब भी मुझे प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, मैं पूरे दिल से इसमें डूब जाती हूं। शुक्र है कि भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी के रूप में मेरी भूमिका लगातार बनी रही। मुझे विभिन्न ट्रैकों के साथ अपने नृत्य कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। मैं सेट पर अपनी दिनचर्या को कोरियोग्राफ करती हूं। उन्होंने कहा, मैं इस प्रक्रिया का आनंद लेती हूं और 30 से 45 मिनट में सही लय हासिल कर लेती हूं। नृत्य करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से चिकित्सीय है। एक प्रशिक्षित शास्त्रीय कथक नर्तक के रूप में, मैंने हर एपिसोड के लिए नृत्य अनुक्रम तैयार किया है।

कभी नागिन बन डराया तो कभी लड़ाए इश्क के पेंच
11 सितंबर 1989 के दिन मुंबई में जन्मी सुरभि चंदना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से इस कदर धमाल मचाया है कि हर कोई उनकी अदाओं का मुरीद हो जाता है। बर्थडे स्पेशल में हम आपको सुरभि की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।  मुंबई में जन्मी सुरभि ने मायानगरी में ही अपने पंख पसारे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने अथर्व इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़ाई की। इसके बाद उनका रुझान एक्टिंग की दुनिया की तरफ बढऩे लगा। ऐसे में सुरभि ने छोटे पर्दे के संसार को अपनी दुनिया बनाने की ठान ली।  सुरभि चंदना के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी। इस सीरियल में उन्होंने कैमियो किया था। करीब चार साल तक वह टीवी की दुनिया से दूर रहीं।

मेरे लिए, यह यूनिक स्टाइल है: रवीना टंडन
शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के स्पेशल एपिसोड में गेस्ट के तौर पर रवीना टंडन ने शिवांशु की सराहना करते हुए कहा, मेरे लिए, यह यूनिक स्टाइल है। एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म किया। रवीना ने डांस की तारीफ करते हुए आगे कहा कि यह एक्ट इतना शानदार है कि मैं आप पर से नजरें नहीं हटा सकी। आप क्लासिकल डांसर हैं लेकिन जब आपने इस रोबोटिक डांस में ट्रांसफॉर्म किया, तो ऐसा लगा मानो आप एक पूरी तरह से अलग कलाकार में बदल गए हों। इसे देखने के बाद, मुझे लगता है कि किसी को भी दोबारा इस गाने का प्रयास नहीं करना चाहिए, और यहां तक कि आपकी खूबसूरत प्रस्तुति को देखने के बाद मैं इसे करने के बारे में भी नहीं सोचूंगी। गाने के बारे में बात करते हुए, वह पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने कहा, हम कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग कर रहे थे, और मैं नंगे पैर थी, वहां कीलें पड़ी गुई थी, जिससे मुझे खरोंच आई। मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा और दो दिन बाद बारिश के कारण मैं बीमार पड़ गयी।

नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया पर होगी कार्रवाई
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया मुसीबत में घिरती दिखाई दे रही हैं। किराया न चुकाने की वजह आलिया को दुबई सरकार से निर्वासन का नोटिस मिला है। दरअसल आलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दुबई वाले घर पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए रहती हैं। उन्होंने समय से घर का किराया नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें अब नोटिस मिला है। आलिया और उनके बच्चों की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर है। कोर्ट ने उन्हें मासिक भत्ता देने का निर्देश दिया है। 7 सितंबर को दुबई रेंटल डिस्प्यूट सेंटर के कुछ अधिकारी आलिया के पास घर खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे थे। आलिया और नवाजुद्दीन ने 27,183 दिरहम का रेंट नहीं चुकाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आलिया रेंट नहीं दे पाती हैं, तो उनके ऊपर लीगल एक्शन लिया जा सकता है। इस परेशानी के बीच आलिया दुबई में भारतीय दूतावास में मदद के लिए पहुंची हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये पैसे चुकाने हैं, हालांकि वे पैसे नहीं दे पा रहे हैं। 

Related Articles