बिच्छू इंटरटेंमेंट/ओएमजी 2 में अक्षय कुमार का सच साबित करेंगी यामी गौतम

यामी गौतम
  • रवि खरे

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार का सच साबित करेंगी यामी गौतम
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रोल में नजर आने वाले हैं। अक्षय और पंकज त्रिपाठी के बाद फिल्म से यामी गौतम का लुक सामने आ गया है। यामी गौतम फिल्म में वकील का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यामी गौतम के लुक की बात करें तो वह वकील के लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कोर्ट और व्हाइट शर्ट पहना हुआ है। यामी के चेहरे पर इंटेंस एक्सप्रेशन हैं। उनके किरदार का नाम कामिनी माहेश्वरी है। यामी ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- मिलिए कामिनी माहेश्वरी से। 11 अगस्त को ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने भी यामी गौतम का लुक शेयर किया है। उन्होंने लिखा- सच वही है जो साबित किया जा सके। सच की लड़ाई शुरू होने जा रही है। टीजर जल्द ही रिलीज होगा। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का क्लैश सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 से होने जा रहा है।

ऋचा चड्ढा के साथ हुआ था भेदभाव, वैनिटी वैन से बाहर फेंक दिया था एक्ट्रेस का सामान
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंडस्ट्री की उम्दा और बिंदास एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके को-स्टार्स उनसे कितना जलते थे। इतना ही नहीं एक बार तो एक्ट्रेस का सामान तक निकालकर वैनिटी वैन से बाहर फेंक दिया गया था। ये बात तब की है जब ऋचा अपनी पहली ही फिल्म ओए लकी लकी ओए की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान वो कॉलेज में थीं और कॉलेज से सीधा शूटिंग पर आई थीं। अब प्रोड्यूसर बन चुकीं ऋचा ने इंटरव्यू में बताया कि हम अपने सेट पर कोई भेदभाव नहीं करते। ऐसा नहीं होता कि कोई बहुत अच्छे होटल में रुकेगा तो कोई बेकार। मैं भी सबके साथ एक ही होटल में रुकती हूं और अली भी। हम एक्टर्स को पूरा स्पेस देते हैं फिर चाहें वो वर्कशॉप के लिए हो या किसी और चीज के लिए।

डायरेक्टर ने होटल रूम में मिलने बुलाया, और फिर…बाल-बाल बचीं विद्या
एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन एक बार तो एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार होते होते बाल बाल बचीं। उन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़े एक इंसीडेंट के बारे में बताया था। विद्या ने बताया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें होटल रूम में मिलने के लिए कहा था। विद्या ने बताया था, मैंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है। मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं। मैंने डरावनी कहानियां सुनी हैं और ये मेरे पेरेंट्स का सबसे बड़ा डर था। लेकिन मेरे साथ एक घटना घटी। विद्या ने आगे बताया था, एक दिन मुझे याद है कि मैं चेन्नई में थी और एक डायरेक्टर मुझसे मिलने आए। मैंने उन्हें कहा कि चलो कॉफी शॉप में बैठते हैं। तो वो जिद करने लगा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और हमें कमरे में चलना चाहिए। मुझे समझ नहीं आया, क्योंकि मैं अकेली थी। लेकिन मैंने समझदारी से काम लिया। जब हम कमरे में गए तो मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया। और उसे पता था कि उसके पास एक ही ऑप्शन है कि कमरे से बाहर निकलने का। फिर वो पांच मिनट के अंदर चला गया। इसलिए, मैं वास्तव में ये नहीं मानती कि मैंने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस किया।

Related Articles