अमलान को बेल्जियम में 100 और 200 मीटर में स्वर्ण

अमलान

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष धावक अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम में चल रही फ्लेंडर्स कप एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किए। सौ मीटर में अमलान ने 10.70 का सबसे तेज समय निकाला।

जमैका के ओब्रे एलेन (10.80) ने रजत और बेल्जियम के विक्टर होफमैंस (11.01) ने कांस्य पदक जीता। दो सौ मीट में 25 साल के भारतीय एथलीट 20.96 सेकंड के साथ अव्वल रहे। होफमैंस (21.42) दूसरे और जमैका के सैमुअल (21.88) तीसरे स्थान पर रहे।

अमलान के नाम 100 मीटर (10.25) और 200 मीटर (20.52) में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। इस बीच अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 10 हजार मीटर में संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 46.88 सेकंड के साथ रजत पदक जीता।

Related Articles