बिच्छू इंटरटेंमेंट/76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा

  • रवि खरे
ऐश्वर्या राय

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा
76वें कांस फिल्म फेस्टिवल-2023 की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही सभी की नजरें ऐश्वर्या राय का लुक देखने के लिए उत्सुक थीं। 16 मई से शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं। ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग रखा, जिसे देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं। ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था। सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलेगा।  इस दौरान कई भारतीय सेलेब्स फेस्टिवल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें ऐश्वर्या राय को ढूंढ़ रही थीं। ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुक का इंतजार कर रहे थे। फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी को उनका जुदा अंदाज पसंद आया। ऐश्वर्या इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंकाया। 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने ब्लैक गाउन पहना।

मृणाल ग्रैंड कान फिल्म फेस्टिवल में होंगी शामिल
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो रही हैं। वह इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और 17 से 19 मई तक वो फ्रेंच रिवेरा में रहेंगी। अपने कान डेब्यू के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा कि मैं पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रोमांचित हूं। इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत करने, नए अवसरों की खोज करने और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हूं। मृणाल फिलहाल अपनी अगली प्रमुख प्रोजेक्ट नानी 30 के लिए शूटिंग कर रही हैं, और जल्द ही पूजा मेरी जान, पिप्पा और लस्ट स्टोरीज 2 सहित कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

जैकलीन फर्नांडिस ने सॉन्ग फ्लावर पर लगाए ठुमके
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस ने ट्रेंडिंग सॉन्ग फ्लावर पर डांस किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। सांग फ्लावर सिंगर जिसू का एक वायरल ट्रैक है, जो के-पॉप ऑल गल्र्स सुपर बैंड ब्लैकपिंक का हिस्सा है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने दबंग टूर से एक ट्रांजिशन वीडियो साझा किया, जहां वह ट्रैक के हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं, जो इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्लिप के पहले पार्ट में, जैकलीन कैजुअल लुक में नजर आई और फिर वह स्टेज आउटफिट पहने दिखाई दीं।  उसने वीडियो को कैप्शन दिया दबंग द टूर रीलोडेड कोलकाता। इतने प्यार के लिए धन्यवाद। बता दें कि, जैकलीन अगली बार फतेह में सोनू सूद के साथ दिखाई देंगी।

कंगना के फिल्म की एडिट देखकर आरआरआर के पटकथा लेखक की आंखें भर आईं
अपने आगामी निर्देशन इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया है कि आरआरआर के पटकथा लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने उनकी फिल्म का एडिट देखा है और फिल्म की सराहना की है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटकथा लेखक प्रसाद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। क्वीन की अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, पूरा संपादन हो जाने के बाद, इमरजेंसी देखने वाले पहले व्यक्ति विजेंद्र सर ने न केवल संपादन देखते हुए कई बार अपनी आंखें पोंछी, बल्कि इसे देखने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी बच्ची। मेरी तो जिंदगी बन गई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। अभिनेत्री ने लिखा, मेरे सभी गुरुओं और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से फिल्म इमरजेंसी पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में जाने के लिए तैयार है। रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जा रही है। इमरजेंसी कंगना की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2019 की पीरियड ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का निर्देशन किया था। इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

Related Articles