- रवि खरे
अंजुम फकीह जल्द ही टीवी पर करेगीं खतरनाक स्टंट
टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह जल्द ही टीवी पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देंगी। वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। अंजुम फकीह को खतरों के खिलाड़ी 13 में कई जाने-माने चेहरों संग देखा जाएगा। इस सीजन में शिव ठाकरे, डेजी शाह, अर्चना गौतम और रोहित रॉय सहित कई सिलेब्स हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में अंजुम स्ट्रेस में आ गई हैं और अपने रिएलिटी शो डेब्यू से पहले ही बीमार पड़ गई हैं। उन्होंने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है। 33 साल की एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा है और बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं हैं, उन्हें सपोर्ट और प्रेयर्स की जरूरत है। उन्होंने ये भी कंफर्म किया है कि वो एंजाइटी और फीवर का शिकार हो गई हैं। वो लिखती हैं, कुछ दिन हो गए हैं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, सारी चिंताएं मेरे अंदर आ रही थीं और कुछ एपिसोड थे जहां मैं बेचैन थी, तेज बुखार, खराब हेल्थ, यह आमतौर पर मेरे साथ होता है जब मैं खुद को तनाव से बाहर करती हूं।.. खतरों से लडऩे चली थी और खिलाड़ी की ये हालत है… कृपया प्रार्थना करें कि मैं ज्यादा न सोचूं, बस एक पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ उडऩा चाहता हूं…. आशा है कि जाने से पहले हम जल्द ही ठीक हो जाएंगे…अंजुम फकीह, के अलावा रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, और सुमेध मुद्गलकर का नाम भी सामने आ रहा है।
मेरी महाभारत ऐसी फिल्म होगी, जो न कभी देखी होगी, न सुनी होगी: राजामौली
आरआरआर के बाद महेश बाबू को लेकर 3 भागों में फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। उनकी चर्चा महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर हो रही है। महाभारत के लिए राजामौली ने कहा है कि उनकी महाभारत ऐसी फिल्म होगी जिसके बारे में आपने न पहले कभी देखा होगा और न पहले कभी सुना होगा। कहानी वही होगी लेकिन उसे पेश करने का अंदाज जुदा होगा। राजामौली ने कहा था कि मैं महाभारत में अपने किरदारों को जिस तरह से पेश करूंगा, वैसा कुछ आपने पहले कहीं भी न कभी देखा होगा, न सुना होगा। मेरे मन में महाभारत को लेकर ऐसा ही कुछ विजन है। मैं अपने तरीके से आपको महाभारत की कहानी सुनाऊंगा। न ही कहानी बदलेगी, न तो इसके किरदार लेकिन मैं ये जानता हूं कि मुझे इन किरदारों को किस तरह पेश करना है और उनके बीच के कनेक्शन-इमोशन को स्क्रीन पर कैसे दिखाना है।
पलक तिवारी ने कराया बोल्ड फोटोशूट इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
टेलिविजन की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी आजकल खूब चर्चा में बनी हुई है। वह अपनी मां की तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थीं। इसकी शुरुआत पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से की है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही पलक ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है। एक्टिंग के अलावा पलक अपने बोल्ड लुक के लिए भी खूब पसंद की जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। फोटोज में पलक येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर के एयरिंग्स पहने हुए हैं। ओपन हेयर में पलक खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने हर फोटो में अलग-अलग पोज दिए, जिन्हें देखकर फैंस भी उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्वेता ने भी ऐसा ही एक बोल्ड फोटोशूट कराया था, जिसमें उनकी हॉटनेस देख यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे थे। अब मां के बाद बेटी का फोटोशूट देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मां और बेटी में तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है।
पहली बार बेटी से 4 दिन दूर रहीं आलिया भट्ट
बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया कि मेट गाला के दौरान वे पहली बार अपनी बेटी से 4 दिन दूर रहीं। अब आलिया ने एक इंटरव्यू में राहा और उनके बीच बन रहे मूमेंट्स को लेकर बात की है। राहा अभी केवल 6 महीने की है और अब वो अपनी मां यानी आलिया के साथ जुडऩे लगी है। अपनी बातचीत में, आलिया ने सबसे प्यारी चीज का खुलासा किया जो राहा ने करना शुरू कर दिया है और केवल मां ही हैं जो उस चीज को अच्छे से समझ सकती है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे राहा ने ब्रेस्टफीडिंग के समय समय उसके चेहरे को छूना शुरू कर देती है और आलिया के लिए यह सबसे अच्छा पल बन गया है। अपने इंटरव्यू के दौरान, आलिया से उनके जीवन में अब तक की सबसे अच्छी चीज के बारे में पूछा गया, जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, मेरी बेटी ने मेरे चेहरे को छूना शुरू कर दिया। मुझे लगता है कि यह पिछले हफ्ते मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीज है। क्योंकि अब जब मैं उसे ब्रेस्टफीडिंग कराती हूं तो वह बस एक मिनट लेती है, मेरी तरफ देखती है, और मेरे चेहरे को छूना शुरू कर देती है।