बिच्छू इंटरटेंमेंट/एयरपोर्ट पर अंजलि अरोड़ा को फैन ने किया प्रपोज, शर्मा कर दिया रिएक्शन

  • रवि खरे

एयरपोर्ट पर अंजलि अरोड़ा को फैन ने किया प्रपोज, शर्मा कर दिया रिएक्शन
अपने कमाल के डांस रील्स वीडियो के जरिए फैंस के दिलों को जीतने वालीं अंजलि अरोड़ा  का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर एक शख्स अंजलि अरोड़ा को प्रपोज करते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही अंजलि के रिएक्शन की भी चर्चा काफी हो रही है। एक शख्स एयरपोर्ट पर घुटने के बल बैठकर अंजलि अरोड़ा को प्रपोज करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान वह व्यक्ति अंजलि अरोड़ा को हार्ट शेप का एक गिफ्ट भी देता हुआ दिखाई दे रहा है। अंजलि अपने फैन के इस अंदाज को देखकर शर्म से लाल हो जाती हैं और हंसने लगती हैं। बाद में अंजलि अरोड़ा इसी फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गर्ल का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस अंजलि अरोड़ा के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।  वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम पर डांस रील्स वीडियो बनाकर अंजलि अरोड़ा रातों-रात फेमस हो गईं। इसके बाद अंजलि अरोड़ा बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत के ओटीटी शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी हैं।

पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगे बैन के बीच भारत में फिर फिल्में करना चाहती हैं सजल अली
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में काम कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सजल अली अब फिर बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। मॉम में सजल ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। अब सजल अपने हाल ही में दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा है कि पता नहीं ये कलाकरों को अलग करने वाली सीमाएं कब मिटेंगी। सजल ने भारत में फिर काम करने को लेकर इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा, मैं भारत में फिर से काम करना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब। देखते हैं कि भविष्य में मेरे लिए क्या रखा है? मैं इस बारे में कई सालों से बात कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कला और कलाकार के बीच राजनीति आनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ये दीवार जो भारत और पाकिस्तान के बीच में है खत्म होगी। सजल ने श्रीदेवी के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म मॉम में काम किया था। ऐसे में उनके बारे में बात करते हुए सजल ने कहा, मैं श्रीदेवी जी के बहुत करीब थी। वो दुर्भाग्य से बहुत जल्दी हमें छोडक़र चली गईं। मैंने वास्तव में उनके और मेरे रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की है, लेकिन मेरा कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कलाकार दोनों देशों के तनाव में फंस जाते हैं। जब मैंने बॉलीवुड में काम किया, तो मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला, जो आज तक मेरे दिल के करीब है।

संघर्ष के दिनों को याद कर बोलीं हेतल यादव, मांगी थी काम की भीख-बहाए आंसू
टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव 2 दशकों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। हेतल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एडवोकेट ज्वाला बनकर सामने आई थीं। हाल ही में एक्ट्रेस हेतल ने अपने पुराने दिनों को याद किया और अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में खुलासा किया। उन्होंने ये भी कहा कि अभी भी इस इंडस्ट्री में उनकी जिंदगी अभी भी स्थिर चल रही है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने यहां काफी संघर्ष किया है। इंडिया फोरम के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है शोबिज में अभी भी मेरी जर्नी ऐसे ही चल रही है और आगे बढ़ती जा रही है। मैंने जब शुरुआत की थी तब मैं बहुत छोटी थी और इस जगह में नई थी। मैं चीजों को इग्नोर करती थी, हमेशा फ्रेश नजरिए से सब देखती थी। मुझे लगता है कि मेरे फस्र्ट इनिंग खत्म और अब सेकंड इनिंग शुरू हो गई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैंने बहुत छोटी उम्र के साथ ही पैसा कमाना शुरू कर दिया था। इसने मेरी जिंदगी को एक रोलर कोस्टर के जैसे बना दिया। आज तक ऐसा ही चल रहा है। मैं बिलकुल नहीं जानती थी कि यहां  काम कैसे होता है, ये दुनिया कैसे काम करती है। मेरी आंखों में उस वक्त आंसू  होते थे।

प्रियंका ने मुंबई में बेच दी अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी, करोड़ों में फाइनल हुई डील
बॉलीवुड इंडस्ट्री की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की देश-विदेश में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। प्रियंका ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेची दी है, जिसके बदले उन्हें करोड़ों रुपये मिले हैं। हालांकि, प्रियंका की तरफ से उनकी मां मधु चोपड़ा ने ये डील फाइनल की है।  प्रियंका ने मुंबई के लोखंडवाला में अपनी एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बेच दी है, जिसे डेंटिस्ट कपल डॉक्टर नितेश और डॉक्टर निकिता मोटवानी ने खरीदी है। ये एक ऑफिस स्पेस है, जिसका कारपेट एरिया 1781.19 स्क्वायर फीट और टेरिस एरिया 465 स्क्वायर फीट में फैला है। ये प्रॉपर्टी लोखंडवाला रोड पर दूसरे फ्लोर पर स्थित है। इसमें एक ओपन कार पार्किंग स्पेस भी है। प्रियंका चोपड़ा को इस प्रॉपर्टी को बेचने के एवज में 7 करोड़ रुपये मिले हैं।

Related Articles