- रवि खरे
‘तुम आ गए हो नूर आ गया है..’ साड़ी पहन निकली हसीना तो गाने लगा फैंस का दिल
मलाइका अरोड़ा के मॉर्डन स्टाइल के तो आप दीवाने हैं ही। लेकिन जब-जब हसीना इंडियन लुक्स में दिखती हैं तो कमाल हो जाता है। एक बार फिर मलाइका ने वही कमाल कर दिया जब हसीना साड़ी पहने नजर आईं। मलाइका अरोड़ा को यूं ही स्टाइल दीवा नहीं कहते हैं। उनके लिबास ही उनकी पहचान है और ये पहचान मलाइका से कोई नहीं छीन सकता। दिन हो या रात मल्ला जब भी घर से निकलती हैं तो चर्चा में आ जाती हैं फिर चाहे बात उनके जिम लुक्स की हो या फिर पार्टी आउटफिट्स की। मलाइका हर अंदाज में दिल धडक़ाना जानती हैं लेकिन इस बार तो ये हसीना कयामत बनकर निकलीं और देखने वाले उनसे नजरें हटा ही नहीं पाए। मलाइका अरोड़ा के घर के नीचे पैपराजी हमेशा डटे रहते हैं तभी तो उनके हर लुक्स को कैप्चर किया जाता है। शुक्रवार को दिन में जब मलाइका घर से निकलीं तो उन्होंने दिल चुरा लिया। ऑफ व्हाइट पर्ल साड़ी में मलाइका का रॉयल लुक देख हर कोई दंग रह गया। मलाइका के इस स्टनिंग लुक्स पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा- मलाइका हमेशा ट्रेडिशनल लुक्स में काफी खूबसूरत लगती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इनके लिए उम्र महज एक नंबर है। वहीं यूजर मलाइका की ही नहीं बल्कि उनके आउटफिट की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सेलिना जेटली को सोशल मीडिया पर मिला शादी का प्रस्ताव, एक्ट्रेस का रिएक्शन देख लोटपोट हुए फैंस
सेलिना जेटली पर्दे से गायब होने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच हसीना को एक ट्विटर यूजर ने शादी का प्रस्ताव दे दिया है, इस प्रस्ताव पर सेलिना का जवाब गुदगुदाने वाला है। एक ट्विटर यूजर ने गुरुवार को सेलिना के नाम एक पत्र लिखा। जिसके मुताबिक, सेलिना जेटली को शुभकामनाएं। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है इससे पहले कि मेरी तबीयत खराब हो जाए मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है जल्दी से मुझे अपने साथ ले चलो। जल्दी से जल्दी शादी कर लो मैं घर जमाई बनने के लिए तैयार हूं, मेरी जिंदगी और सेहत बचाओ। यूजर यहीं नहीं रुका और उसने आगे लिखा, उत्तर दें और उत्तर दें। सम्मान, कोलकाता से विजय मगनलाल वोरा। फैन का शादी और घर जमाई बनने का प्रस्ताव सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। सेलिना ने ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, मैं अपने पति और तीन बच्चों से पूछूंगी फिर बताऊंगी।
बॉलीवुड में अपने सफर पर अदिति ने किया खुलासा, बोलीं- नहीं करूंगी संघर्ष शब्द का इस्तेमाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की गिनती इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसस में होती है। अदिति ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की है। एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, मैं संघर्ष शब्द का उपयोग नहीं करना चाहती। एक कलाकार होने का एक हिस्सा यह जानना है कि इसमें उतार-चढ़ाव होने वाले हैं। विचार विश्वास करने और सपने देखने और विश्वास करने में सक्षम होने का है। कि वे सपने सच होंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति हाल ही में ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के साथ ओटीटी पर राज कर रही हैं, इस में उन्होंने अनारकली की भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा वह जल्द ही विक्रमादित्य मोटवाने की एक और वेब-सीरीज जुबली में नजर आएंगी।
तापसी के सिक्स-पैक ऐब्स देख हिल गए फैंस, बोले- टाइगर श्रॉफ को दे रहीं टक्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जिम ट्रेनर के साथ फोटो शेयर की है। ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है। दरअसल, फोटो में एक्ट्रेस अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस फैंस को फिटनेस मोटिवेशन देती नजर आ रही हैं। तापसी ने दो फोटोज शेयर की हैं। दोनों में ही उन्होंने अपने सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए लोगों को हैरान कर दिया है। फैंस एक्ट्रेस के इस अवतार से बेबाक तो हैं लेकिन खुश भी बेहद हैं। वायरल हो रहे तापसी पन्नू के इस पोस्ट में उनका हार्ड वर्क साफ झलक रहा है। फोटो में एक्ट्रेस के साथ खड़े उनके जिम ट्रेनर उनके ऐब्स की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं, अब फैंस एक्ट्रेस की फोटो पर रिएक्शन दे रहे हैं।