- रवि खरे
इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है, कंगना रनौत ने दिया करण जौहर को नया नाम
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और संपादक-पटकथा लेखक अपूर्व असरानी के बाद, अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी करण जौहर पर निशाना साधा है। उन्होंने करण के एक थ्रोबैक वीडियो पर रिएक्शन दिया है, जिसमें फिल्म मेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 2008 में शाह रुख खान स्टारर रब ने बना दी जोड़ी से पहले अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह से खत्म करना चाहते थे। यह वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, 2016 में मुंबई में आयोजित 18वें फिल्म फेस्टिवल का है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण जौहर को चाचा चौधरी के नाम से पुकारा, जो कि प्राण कुमार शर्मा द्वारा निर्मित लोकप्रिय कॉमिक बुक कैरेक्टर है। कंगना ने लिखा, इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है। कंगना इससे पहले भी कई मौकों पर फिल्म निर्माता को मूवी माफिया और भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार कहकर आड़े हाथ ले चुकी हैं।
10 अप्रैल को राघव चड्ढा से सगाई करेंगी परिणीति
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्डा की डेटिंग की खबरें लगातार चर्चा में हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। ऐसी भी खबरें हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द सगाई करने वाले हैं। उनकी सगाई की तारीख की घोषणा भी हो चुकी हैं। ऐसे में सगाई की बात सुन परिणीति चोपड़ा शर्माती हुई नजर आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 10 अप्रैल को दिल्ली में हो सकती है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री का यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। वीडियो में परिणीति चोपड़ा को रेड स्वेटर और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है। वीडियो में उसने बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा और अपनी सगाई से जुड़े सवाल पर शरमाती हुई दिखाई दी हैं। वह पैपराजी के सामने शरमाते हुए कहती हैं, मैं लंदन जा रही हूं। हालांकि बताया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा सगाई के लिए दिल्ली गई हैं। वहीं पैपराजी ने वीडियो के कैप्शन के जरिए बताया है कि अभिनेत्री की 10 अप्रैल की शादी है। परिणीति चोपड़ा सगाई की प्लानिंग बनाने के लिए हाल ही में दिल्ली में थीं।
प्रियंका ने सीन्स के लिए मना करने के कारण खोई थी कई फिल्में
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बॉलीवुड पर बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड छोडक़र हॉलीवुड के रास्ता चुनने की वजह से फैंस को चौंका दिया था तो वहीं अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस के सीन्स करने से मना करने के कारण उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। इस बात को जानने के बाद फैंस भी काफी हैरान हैं और अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में जोश टॉक्स आशा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, क्रहम दोनों फिल्म और ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए नए थे। तो, यह ऐसा ही था जैसे एक अंधा आदमी दूसरे अंधे आदमी को सहारा दे रहा हो। मैंने कानून की पढ़ाई की और क्योंकि मैं फाइनेंस के बारे में जानती थी इसलिए उसके अछे वकील होने के बावजूद मैं उसके कानूनी मामलों को देखती थी। मधु ने बातचीत में कहा, मुझे हर जगह उसके साथ रहना पड़ता था, चाहे वह कोई नरेशन हो या मीटिंग। एक दिन हमने फैसला किया कि वह कोई मीटिंग नहीं करेंगी, वह कहीं बाहर नहीं जाएंगी और शाम 7.30 बजे के बाद किसी से टच में नही रहेगी और वह अपने इस फैसले पर टिकी रहीं।
माधुरी को जब पसंद नहीं आया था आमिर का मजाक ,गुस्से से हो गई थीं लाल
आमिर खान और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के दो सुपरस्टार हैं, जो अपने काम को बहुत सीरियसली करते हैं। दोनों बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं। आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने साथ में यूं तो बहुत ज्यादा काम नहीं किया, लेकिन साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म दिल में दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन शायद आप ये बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि फिल्म दिल में प्यार में पागल ये राजू और मधु पर्दे के पीछे के एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे थे। इसके पीछे की वजह का खुद आमिर खान ने खुलासा किया था। फिल्म दिल’ बड़े पर्दे पर कमाल कर गई। लेकिन, फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद फिल्म की मधु यानी माधुरी दीक्षित गुस्से से आग बबूला हो गईं और एक्टर को पीटने के लिए हॉकी लेकर दौड़ पड़ीं। आमिर खान अपने काम को सीरियसली करते हैं। लेकिन सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ वह मस्ती मजाक करते रहते हैं। फिल्म दिल की शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही हुआ। इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था। आमिर ने बताया था कि एक बार मैंने माधुरी को कहा कि मैं हाथ देखकर लोगों के बारे में बता सकता हूं। ये कहते ही एक्ट्रेस ने हाथ बढ़ाया और उन्होंने माधुरी दीक्षित का हाथ देखना शुरू कर दिया। बिच्छू इंटरटेंमेंट/इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है ,कंगना रनोट ने दिया करण जौहर को नया नाम