उद्धव बोले- हम भारत माता को गुलामी के चंगुल में नहीं आने देंगे, सीएम शिंदे ने दिया कड़ा जवाब
भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने मुंबई के दो लोकसभा क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों के जरिए आशीर्वाद यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे और भाजपा की जमकर आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें यह तय करना है कि जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं है और पशु प्रवृत्ति है उन्हें 2024 में दफन कर देना चाहिए। हमें शपथ लेनी है कि हम भारत माता को गुलामी के चंगुल में नहीं आने देंगे। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो 2024 का चुनाव आखिरी होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे द्वारा की गई आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और शिवसेना पर आरोप लगाए बिना एक भी दिन नहीं जाता। उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए।
एक दशक पुराने उपग्रह को प्रशांत महासागर में गिराएगा इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन सात मार्च को एक बेहद चुनौतीपूर्ण मिशन को अंजाम देने जा रहा है। दरअसल, इसरो अपना जीवनकाल पूरा कर चुके मौसम उपग्रह मेघा-ट्रॉपिक्स-1 (एमटी1) को पृथ्वी की निचली कक्षा में प्रवेश कराने के लिए तैयार है और इसके बाद इसे प्रशांत महासागर में गिराया जाएगा। इसरो और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस के संयुक्त उपग्रह उद्यम के रूप में 12 अक्टूबर, 2011 को लॉन्च किया गया था। बेंगलुरु मुख्यालय वाली अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि हालांकि उपग्रह का मिशन जीवन मूल रूप से तीन साल था, उपग्रह ने 2021 तक क्षेत्रीय और वैश्विक जलवायु के साथ एक दशक से अधिक समय तक मूल्यवान डेटा सेवाएं प्रदान करना जारी रखा। मेघा ट्रॉपिक्स उपग्रह को अब संयुक्त राष्ट्र के इंटर एजेंसी अंतरिक्ष मलबा समन्वय समिति (यूएन/आइएडीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, पृथ्वी की निचली कक्षा से हटाना है।
रेप, मारपीट और शरीर पर ब्लेड से लिखा नाम… कानपुर में लडक़ी से हैवानियत
यूपी के कानपुर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर नाबालिक छात्रा से पहले दोस्ती की फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और रेप किया। इतना ही नहीं लड़की के शरीर पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया। इस वारदात में उसके अलावा सात और लोग भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि डॉक्टर दंपति की इकलौती बेटी की कानपुर में ही रहने वाले विकास ठाकुर नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसी दौरान उसकी फोटो लेकर विकास ने अश्लील वीडियो बना लिए। इसके जरिए वो ब्लैकमेल करता था। उससे डरकर लड़की कोटा चली गई थी। एक हफ्ते पहले वो घर आई थी। इसी दौरान युवक ने फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इस पर लडक़ी उसके बताए गए कैफे में पहुंची।