अफरीदी की पाकिस्तान बोर्ड को दो टूक… भाई…भारत से पंगा मत लेना….वे बहुत स्ट्रांग हैं आप अपनी कमजोरी समझिए फिर बयान दीजिए….?

 शाहिद आफरीदी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान में भारत के नहीं खेलने के फैसले को लेकर पाकिस्तान तमतमा रहा है….. धमकियां दी जा रही हैं कि वे भी टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे….. ऐसे में पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अपने देश के बोर्ड को आईना दिखाते हुए कहा है….. उनकी बराबरी मत करो….. अभी आप बहुत कमजोर हो….. शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा, जब आप अपने पांव पर खड़े नहीं हों तो ऐसी स्थिति आती है. आपको सोच समझ कर फैसला लेना होता है. भारत अगर आपको आंखें दिखा रहा है, तो मतलब  उन्होंने खुद को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को यदि कोई कठिन निर्णय लेना है, तो उसे पहले खुद को मजबूत करना होगा. लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर आपको कोई ना कोई स्टैंड तो लेना ही होगा. पूर्व कप्तान अफरीदी ने कहा कि आईसीसी का नियम इसमें महत्वपूर्ण होना चाहिए. आईसीसी को सामने आना चाहिए. लेकिन आईसीसी भी इस मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर सकता. मालूम हो कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में होना है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में आईसीसी का कोई रोल नहीं है. वहीं वर्ल्ड कप आईसीसी का टूर्नामेंट है. मालूम हो कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं उतरता है, तो उसे 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 245 करोड़ रुपये का का नुकसान हो सकता है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि हमारे मुल्क में क्रिकेट ही सबकुछ है. आपको हर चीज देखना होता है. जज्बात से ये फैसले नहीं लिए जाते. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. वे बड़े टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ते हैं. पिछले दिनों आर अश्विन ने कहा था कि भारत भले ही एशिया कप खेलने पाकिस्तान ना जाए, लेकिन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा।

Related Articles