नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल यानी शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है…… हालांकि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कंगारूओं को बड़े अंतर से हराकर अपना हौंसला आसमान पर रख लिया है लेकिन कंगारूओं को कम समझना भारत की भूल होेगी…. इसीलिए टीम इंडिया के कोच और कप्तान किसी भी कमजोर कड़ी को टीम में स्थान देने से परहेज कर रहे हैं….. ऐसे में क्या केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा….. अगर हां तो फिर कौन उसका स्थान ले सकता है…. आईए जानते हैं पूरा समीकरण.. लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने बुधवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच लंबी बातचीत भी हुई। अमूमन टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करती है, लेकिन राहुल के खराब फॉर्म और उनके विकल्प शुभमन गिल के जोरदार लय में होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया दिल्ली में बदले हुए एकादश के साथ उतर सकती है। चलिए समझते हैं और कौन से बदलाव हो सकते हैं। विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की संभावना की एक और वजह श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी है। बैक इंजरी के बाद नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब का समय गुजारने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस का सर्टिफिकेट लेकर दिल्ली पहुंचे श्रेयस अपने साथ थिंक टैंक के लिए सिरदर्दी भी लेकर आए हैं। श्रेयस यदि वापसी करेंगे तो मध्यक्रम में करेंगे। ऐसे में नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को बेंच पर वापस जाना पड़ सकता है। हालांकि, कोच द्रविड़ ने यह साफ किया है कि श्रेयस को तभी एकादश में शामिल किया जाएगा जब यह तय लगेगा कि वह पांच दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में हैं। अय्यर ने 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। द्रविड़ ने हालांकि कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या पांच विकेट चटकाए हो तब भी चोट से वापसी पर उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।
16/02/2023
0
125
Less than a minute
You can share this post!