- रवि खरे
महीनों बाद घर से बाहर निकली बिपाशा को आखिर क्यों लगा बुरा
बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा पति के साथ पोज दे रही है। इसके बाद एक फोटोग्राफर द्वारा उनकी बेटी के बारे में पूछने पर वो कहती है कि पहली बार उसे अकेला छोडक़र बाहर निकली हूं, बहुत ही बुरा लग रहा है। वे बोली- सभी ने कहा एक-दूसरे के साथ भी टाइम स्पेंड करना चाहिए इसलिए यहां आए लेकिन जल्दी वापस भी जाना है। वीडियो में बिपाशा का लुक देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे है। एक ने उन्हें देखकर कमेंट किया- ये आटे का थैला कौन है। एक ने लिखा- मैं तो बिपासा बसु को पहचान ही नहीं पाई। बता दें कि बिपाशा की बेटी 3 महीने की हो गई है। हाल ही में उन्होंने बेटी के साथ फोटो भी शेयर की थी।
‘पाप’ में जॉन की हीरोइन उदिता का बदल गया है लुक
साल 2003 में जॉन अब्राहम की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था पाप। फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी और इसका डायरेक्शन पूजा भट्ट ने किया था। इस फिल्म से एक नए चेहरे को लॉन्च किया गया था, जिसने अभी तक सिर्फ मॉडलिंग में ही हाथ आजमाया था। उदिता गोस्वामी बेशक वह फिल्मों से अब दूरी बना चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर अपने फैन्स से मुखातिब होती रहती हैं। उदिता ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि 20 साल में उम्र उनको छू के भी नहीं गई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उदिता गोस्वामी ने लिखा है, मुझे वास्तव में इस दिन की कोई परवाह नहीं है, इसलिए आपको वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देना और एक तस्वीर पोस्ट करना बहुत घिसा-पिटा होगा। सिर्फ हैलो कहने और यह पूछना है कि आप कैसे हैं? इस तरह वह बहुत ही प्यारे अंदाज में फैन्स से जुड़ी हैं। उनकी फोटो देखकर कोई गॉर्जियस बता रहा है तो कोई स्टनिंग कह रहा है।
करीना कपूर ने पापा को खास अंदाज में किया बर्थ डे विश
करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर 76 साल के हो गए है। करीना ने पापा को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में नाना रणधीर अपने नाती जेह अली खान के साथ दिख रहे है। नाना-नाती की क्यूट फोटो पर लोग प्यार लुटा रहे हैं। इस फोटो में रणधीर अपने नाती जेह अली खान के साथ खाने की टेबल पर बैठे है और दोनों एक-दूसरे को दूर से ही किस करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- मेरे दोनों फेवरेट ब्वॉय वो कर रहे है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू सो मच। उनके द्वारा शेयर इस क्यूट फोटो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे है। ज्यादातर ने लाल रंग का दिलवाला इमोजी शेयर किया है। करीना कपूर अपने पापा रणधीर कपूर के बेहद करीब है। वे अक्सर अपने पापा से मिलने उनके घर जाती रहती है। वहीं, रणधीर भी बेटियों और नाती-नातिन से बेहद प्यार करते हैं।
नोरा के हाथ लगी फरहान की फिल्म! एकदम अलग अवतार में आएंगी नजर
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों खबर है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। इस फिल्म में नोरा लीड रोल में दिखाई देंगी। नोरा का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई 200 करोड़ की ठगी मामले में आने से उनकी जिंदगी में हर रोज नए तूफान आ रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों खबर है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। इस फिल्म में नोरा लीड रोल में दिखाई देंगी और यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मडगांव एक्सप्रेस से कुणाल केमू निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं और इसी फिल्म में नोरा फतेही मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करेंगी।