कीव। स्पेसएक्स कंपनी ने ऐसे उपाय किए हैं, जिससे यूक्रेन के सेना स्टारलिंक उपग्रह टेक्नोलॉजी का उपयोग ना करे सके। यह खुलासा खुद स्पेसएक्स कंपनी के अध्यक्ष ने किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक स्पेसएक्स कंपनी के इस फैसले से यूक्रेन की युद्ध योजना को तगड़ा झटका लगा है। रूस के खिलाफ जारी जंग में यूक्रेन के ड्रोंस के लिए स्टारलिंक उपग्रह तकनीक का उपयोग अनिवार्य है, जबकि ड्रोंस युद्ध यूक्रेन का खास हथियार बने हुए हैं। स्पेसएक्स अरबपति एलन मस्क की कंपनी है, जो अपने स्टारलिंक उपग्रह के जरिए इंटरनेट सेवा देती है। पिछले साल यूक्रेन में युद्ध शुरू होने पर मस्क ने यूक्रेनवासियों को मुफ्त में यह सेवा उपलब्ध कराने का एलान किया था। तब से इस सेवा का यूक्रेन के लिए खास महत्त्व रहा है।
स्पेसएक्स कंपनी के अध्यक्ष ग्वाइन शॉटवेल ने कहा है कि ऐसे उपाय हैं, जिनसे स्टारलिंक की क्षमता सीमित की जा सकती है। ऐसे उपाय हैं, जिन्हें किया जा सकता है और हमने वैसा किया है। शॉटवेल ने कहा कि स्टारलिंक का सैनिक इस्तेमाल हो, यह मकसद कभी भी नहीं था। आरंभ में कंपनी इसका अनुमान नहीं लगा पाईं कि यूक्रेन की सेनाएं इस तकनीक का किस हद तक उपयोग करने लगेंगी। पर्यवेक्षकों के मुताबिक शॉटवेल की इस घोषणा से इस बात की फिर पुष्टि हुई है कि एनल मस्क यूक्रेन में सैनिक मकसदों के लिए स्टारलिंक के इस्तेमाल से असहज रहे हैं। शॉटवेल ने कहा कि स्टारलिंक सेवाएं इसलिए उपलब्ध कराई गई थीं, ताकि यूक्रेन में बैंकों, अस्पतालों आदि का संचालन जारी रहे और लोग अपने परिवारों के संपर्क में रह सकेँ। उन्होंने कहा कि हमें अब यह मालूम है कि सेना इसका इस्तेमाल कर रही है। जबकि कभी हमारा यह इरादा नहीं था कि इसका आक्रामक उद्देश्यों से उपयोग किया जाए।
अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के एक विश्लेषण में ध्यान दिलाया गया है कि एलन मस्क और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेन्स्की के बीच बदमजगी पिछले अक्टूबर में ही पैदा हो गई थी। तब मस्क युद्ध खत्म कराने के लिए अपनी तरफ से एक शांति योजना पेश की थी। एक ट्विटर मेसेज के जरिए उन्होंने सुझाव दिया था कि यूक्रेन क्राइमिया पर अपना दावा छोड़ दे और लुहान्स्क और दोनेत्क्स को रूस को देने पर राजी हो जाए। इस पर जेलेनेस्की ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।
सीएनएन के मुताबिक, एलन मस्क ने उस घटना के पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से मांग की थी कि वह यूक्रेन में स्टारलिंक के इस्तेमाल के बदले स्पेसएक्स को भुगतान करे। विवाद खड़ा होने पर पेंटागन के एक अधिकारी ने सीएनएन से कहा था कि मस्क अपने को हीरो के रूप में पेश कर रहे हैं, जबकि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को पैसा कमाने का मौका बना लिया है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्क ने दावा किया था कि यूक्रेन में सारी सेवाएं वे फ्री दे रहे हैँ। अब मस्क की कंपनी ने साफ कर दिया है कि ये सेवाएं सिर्फ असैनिक कार्यों के लिए दी जाएंगी।