नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। विवादास्पद फिल्म पठान शाहरुख के लिए जीवन की सबसे यादगार फिल्म बन गयी है…. फिलहाल इस फिल्म ने 800 करोड़ से उपर का बिजनेस कर लिया है और अब निर्माताओं की निगाहें 900 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की हैं……क्या पठान का जादू अब भी बरकरार रहेगा……. आईए आपको बताते हैं पूरी स्टोरी.. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने शानदार सफर को जारी रखा है। हालांकि रिलीज के 16 दिन बाद कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके, पठान का प्रदर्शन ताबड़तोड़ रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 16वें दिन 458.95 करोड़ का बिजनेस किया। शाह रुख खान को चार साल बाद पर्दे पर देखकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं। सिनेमाघरों में लंबी कतारों का सिलसिला अभी भी चल रहा है। दुनियाभर में फिल्म ने 880 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक फिल्म 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी और ये दुनियाभर में हिंदी भाषा में कमाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई। शाह रुख की पठान ने यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 को कब का धूल चटा दिया और अब बारी है एसएस राजामौली की बाहुबली 2 की। बता दें कि बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में 510 करोड़ का कारोबार किया था। अपने इस ग्रैंड कमबैक से शाह रुख खान काफी खुश होंगे। उनकी आने वाली फिल्मों में एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी शामिल है। पठान के लिए किंग खान ने नो प्रमोशन पॉलिसी अपनाई थी, जो कि सफल भी हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली फिल्मों के लिए उनके पास क्या नई स्ट्रेटेजी होती है। फिलहाल पठान के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है, ऐसे में इसकी कमाई का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।
10/02/2023
0
197
Less than a minute
You can share this post!