नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। राखी सावंत और उनके नए नवेले पति के बीच हुए झगड़े के बाद अब राखी के एक्स हसबैंड रितेश का बयान सामने आया है….. रितेश ने कहा है कि मैंने उससे पहले ही कहा था कि जो लड़का तुझे संभाल नहीं सकता उसके साथ मत जा…… लेकिन….? दरअसल राखी सावंत के जीवन में इस वक्त तूफान आ गया है। उन्होंने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राखी ने आदिल पर डेढ़ करोड़ के गबन और घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज कराया है। इतने बुरे समय में राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह का भी रिएक्शन सामने आया है। रितेश सिंह, राखी सावंत के एक्स हसबैंड रह चुके हैं। बिग बॉस 15 में दोनों ने साथ में एंट्री ली थी। कुछ समय बाद ही इन दोनों के बीच अलगाव हो गया और राखी की जिंदगी में आदिल आ गए। हाल ही में रितेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं राखी की जिंदगी में वापस नहीं जा रहा हूं, ना ही उनके और आदिल के बीच आने का मेरा कोई इरादा है। अपनी पोस्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए रितेश ने कहा, राखी को बात करनी पडेगी। मुझे पता है कि वह मेस में कैसे उतरी, लेकिन उसे पहले बोलना चाहिए। फिर, मैं इस मुद्दे में आ सकता हूं। मुझे सब पता है। मुझे लग रहा है कि राखी के साथ ये सब दोबारा कैसे हो गया। मेरे साथ भी ये सब हुआ है इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं, इसी तरह राखी भी गलत नहीं है। राखी मेरे लिए जरूरी है, मेरे माता-पिता के बाद उसने ही मुझे इतना प्यार दिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राखी ने उनसे बताया था कि कैसे आदिल उनके साथ मिसबिहेव करता है। रितेश ने कहा कि उन्होंने राखी को सलाह दी थी कि जो तुझे संभाल सके ऐसे लड़के साथ रहे। जहां तक मेरा सवाल है, राखी मेरे बारे में पहले से सब कुछ जानती थी। इसलिए, मैं उसे कभी धोखा नहीं दे रहा था। नहीं, मैंने अपनी लव लाइफ खत्म कर दी है। मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं। मैं फिर से दर्द से नहीं गुजरना चाहता। साथ ही यहां मैं आपको बता दूं कि मैंने राखी को कभी धोखा नहीं दिया।
10/02/2023
0
92
Less than a minute
You can share this post!