नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपने जमाने की मशहूर हीरोइन और खूबसूरत मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन यूं तो अपने अतीत में नहीं जाना चाहती लेकिन फिर भी उन्हें एक टीस हमेशा सताती रहती है …….. वह टीस है अक्षय कुमार से ब्रेकअप…… आखिर क्या वजह थी इस ब्रेकअप की….. इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने अब जाकर किया है…. रवीना टंडन और अक्षय कुमार फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. तब ऑफस्क्रीन भी दोनों के रोमांस के चर्चे होते थे. दोनों ने प्यार के जोश में ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी टीस आज भी रवीना टंडन को है. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. लोग अपनी जिंदगी में तलाक या ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ जाते हैं, पर रवीना टंडन को एक बात कभी नहीं भूलती. अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से साफ-साफ कह दिया था कि करियर और उनके बीच किसी एक को चुन लें. रवीना से जब अक्षय के साथ सगाई टूटने को लेकर पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने मीडिया में आई ऐसी खबरों को पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि कुछ बातें आज भी उनके मन को कचोटती हैं. एक्ट्रेस ने बातचीत में अक्षय संग अपने रिश्ते पर बोलीं, ‘जब मैं उनकी जिंदगी से अलग हो गई थी, तब मैं किसी और को डेट कर रही थी और वे भी किसी और को डेट कर रहे थे, इसलिए जलन जैसा कुछ नहीं था.’48 साल की रवीना टंडन आगे कहती हैं कि लोग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. उनके बीच रिश्ता भी अच्छा रहा है, पर उन्हें नहीं पता कि क्यों अक्षय के साथ सगाई टूटने की टीस आज तक मन में अटकी है. वे कहती हैं, ‘हम मोहरा के समय हिट जोड़ी थे. अभी भी जब हम मिलते हैं, तो बात करते हैं. हर कोई आगे बढ़ जाता है. लड़कियां कॉलेज में हर एक हफ्ते अपना ब्वॉयफ्रेंड बदलती हैं, लेकिन वह सगाई जो टूट गई थी, अभी भी मेरे मन में अटकी हुई है, मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों है. लोग तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्या कोई बड़ी बात है?’ ऐसी अफवाहें थीं कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार उनकी हमशक्ल को डेट करने लगे थे. जब एक्ट्रेस से पूछा गया, तो वे बोलीं, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं पढ़ती, क्योंकि बेवजह अपना ब्लड प्रेशर बढ़ाने की क्या जरूरत है?’ दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं. 55 साल के अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी, वहीं रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को जीवनसाथी बना लिया था. 48 साल की रवीना टंडन अगली बार सतीश कौशिक की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में दिखेंगी. वे संजय दत्त की ‘घुड़चढ़ी’ का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा, वे ‘अरण्यक’ के सीजन 2 में भी नजर आएंगी।
08/02/2023
0
102
Less than a minute
You can share this post!