- रवि खरे
सिद्धार्थ आनंद ने दीपिका पादुकोण की तारीफ में पढ़े कसीदे
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी। हाल ही में रिलीज दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टार फिल्म पठान इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पठान के ट्रेलर रिलीज से लेकर गाने और फिल्म के एक्शन की खूब चर्चा हुई है। फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज के बाद से काफी विवादों से घिरा रहा है। वहीं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इसको लेकर काफी चर्चा में रही हैं। दीपिका फिल्म पठान की रिलीज के बाद और भी ज्यादा मजबूती के साथ स्क्रीन पर नजर आईं है। दीपिका पहली बार किसी स्पाई फिल्म में अभिनय करती हुई दिखी हैं।
मालदीव में सगाई करने जा रहे कृति और प्रभास?
प्रभास और कृति की सगाई को लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है कि कृति सेनन और प्रभास अगले महीने मालदीव में सगाई करने जा रहे हैं, जिसको लेकर वह बहुत खुश हैं। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को लेकर बीते काफी वक्त से रूमर्ड चल रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इसको लेकर कोई भी कंफर्मेशन नहीं दिया है। अटकलों के मुताबिक, दोनों ही कलाकार एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। अब दोनों ही कलाकारों की सगाई को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, विदेशी सेंसर बोर्ड के एक सदस्य उमैर संधू ने प्रभास और कृति की सगाई को लेकर ट्वीट किया है।
विद्या ने फैंस को बताया बिजली का बिल कम करने का ऐसा तरीका
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फनी अंदाज में फैंस को ऐसी टिप्स दिए हैं जिससे बिजली का बिल कैसे कम किया जा सके। वीडियो को इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, बत्तियां भुझाई रखदी। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में एक आदमी पंजाबी में उनसे पूछता है कि उनका बिजली बिल उसके बिल की तुलना में सिर्फ 5000 क्यों आया, जो 35000 था। इस पर एक्ट्रेस बिल को देखते हुए सवाल के जवाब के रूप में बत्तियां बुझाई रखदी गाने पर डांस करने लगती हैं। विद्या बालन की इस वीडियो पर इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस शेफाली शाह ने लिखा, आप बहुत प्यारे हो। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया है। जबकि एक फैन ने लिखा, हाहाहा सच! हर बार मेरा बिजली का बिल ज्यादा आता है, मैं सभी लाइट और पंखे बंद करके बैठना चाहता हूं। वहीं एक्ट्रेस की रील्स की तारीफ करते हुए यूजर ने लिखा, हाहाहा हमेशा हमें जबरदस्त क्रिएटिविटी से आप हंसाती हैं।
मौनी रॉय ने लगाया हॉटनेस का तडक़ा
मौनी ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जो आग लगा रही हैं। लुक की बात करें तो मौनी ग्रे बिकिनी और ब्लैक साइड कट स्कर्ट में नजर आ रही है। गले में एक्ट्रेस ने नेकलेस पहना हुआ है। मिनिमल मेकअप और चोटी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद लग रही है। मौनी की कातिलाना अदाएं फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। काम की बात करें तो मौनी को आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। फिल्म में मौनी के रोल को काफी पसंद किया गया।