- रवि खरे
इंस्टाग्राम पर फिर भडक़ीं क्वीन मूवी माफिया को दी घर में घुसकर मारने की धमकी
कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ विवादों के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नई स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा है। कंगना ने मूवी माफिया या यूं कहें कि गैंग चंगु मंगु को खुलेआम धमकी दी है और उनके कहा है कि वो घर में घुसकर मारेंगी और इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खुद को पागल भी कहा है। कंगना का यह स्टेटमेंट उनकी एक पहली स्टोरी से जुड़ा हुआ है जो अब इन पोस्ट्स को फैंस ने पढ़ा तो वो यह भी समझ गए कि ये सब बातें किसके लिए कही जा रही हैं और कंगना का इशारा किस तरफ है। डिटेल में जानते हैं कि आखिर इस बार कंगना ने ऐसा क्या कहा है और साथ ही, किसके लिए ये सब कहा जा रहा है, क्या चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना ने थोड़ी देर पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि जिन लोगों को मेरी चिंता हो रही है मैं उन्हन बता दूं कि उनके आस-पास किसी तरह की कोई छेडख़ानियां नहीं हो रही थीं और अब उनका कोई पीछा नहीं कर रहा है; न कैमरे के साथ और न ही कैमरे के बिना। उन्होंने गैंग चंगु मंगु को यह मैसेज दिया है- बचों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधार जो नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी।
बिकिनी पहन लाल घाघरा गाने पर नाची बोल्ड हसीना
नम्रता मल्ला सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं खासतौर से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर वो छाई रहती हैं। अब एक बार फिर हसीना ने ऐसी वीडियो शेयर कर दी जिसने सोशल मीडया का पारा ही हाई कर दिया है। भोजपुरी गाने लाल घाघरे पर जमकर मटक रही नम्रता को देखकर लोगो के दिल फिर से धडक़ उठे हैं लेकिन इसी के साथ उनके चाहनेवालों ने उनसे पूछ लिया ऐसा सवाल जिसका जवाब अब नम्रता को देते नहीं बन रहा। नम्रता मल्ला ने एक बार फिर बिकिनी पहन पूल किनारे जो अदाएं दिखाई वो हर किसी को मदहोश कर रही हैं। नम्रता चश्मे लगाए लाल घाघरे गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर घाघरा है कहा। ये बात जैसे ही यूजर्स ने नोटिस की तो उन्होंने कमेंट करने में जरा भी देर नहीं की। नम्रता मल्ला ने बिना घाघरे पहने इस गाने पर डांस किया तो लोगों का सवाल पूछना तो बनता ही था। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब नम्रता ने यूं बिकिनी पहन डांस किया हो बल्कि ऐसी ढेरों वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको मिल जाएगी। जिनमें वो बिकिनी में कहर ढाती नजर आती हैं। सेक्सी फिगर के साथ मटकती नम्रता अपना कर्वी फिगर दिखाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देतीं। हाल ही में नम्रता ब्लैक बिकिनी पहन खूब चर्चा में आ गई थीं। नम्रता यूं तो भोजपुरी एक्ट्रेस हैं लेकिन फिल्मों में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वो यादा नजर आती हैं। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह के साथ नजर आने वालीं नम्रता आज अपने इस बोल्ड अवतार से खूब सुर्खियां बंटोर चुकी हैं और जाना-पहचाना नाम भी बन चुकी हैं।
श्रद्धा कपूर का गोलगप्पों से प्यार…
बालीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए पानी पुरी को लेकर अपना प्यार जाहिर किया और कैप्शन में लिखा, आप लोग किसके प्यार में भीगे, भीगे, भीगे? कमेंटस में बताओ और अपनी-अपनी रील्स बनाओ प्ततेरे प्यार में’। वीडियो में डिश तैयार करते हुए, श्रद्धा ने पानी-पूरी का स्वाद चखा और मुस्कुराते हुए इसे खाया। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ से तेरे प्यार में’ सॉन्ग को पोस्ट में जोड़ा, और साथ ही गीतों को लिप-सिंक किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा जल्द ही तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी लीड रोल में होंगे। लव रंजन द्वारा निर्देशित, रोमांटिक कॉमेडी लव फिल्म्स द्वारा निर्मित है, और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नोरा फतेही ने समंदर के बीच चलती बोट पर लगाए जोरदार ठुमके
बॉलीवुड में अपने डांस और अदाओं से धमाल मचा देने वालीं हसीना नोरा फतेही ने हाल ही में अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। नोरा फतेही ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में नोरा फतेही फ्लावर प्रिंट ड्रेस में चलती बोट पर जोरदार ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। नोरा के साथ उनकी दोस्त भी खूब मस्ती और धमाल करती दिख रही हैं। नोरा फतेही ने दुबई में यॉर्ट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। नोरा फतेही ने अपनी गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती की है। नोरा के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किस तरह से यॉट पर अरेबिक डांस करते हुए कमर हिला रही हैं और उनकी दोस्त तालियां बजा रही हैं और उन्हें चियर करती दिख रही हैं। नए वीडियो में नोरा फतेही फ्लॉवर प्रिंट का डीप नेक सेक्सी टॉप और मिनी स्कर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही हसीना ने अपने बालों को खुला रखा है और सिर पर गॉगल्स अटका रखे हैं। नोरा फतेही के इस सेक्सी अंदाज से फैंस नजरें चाहकर भी नहीं हटा पा रहे हैं।