नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बेबाक और बेखौफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है…… उन्होंने लिखा है कुछ लोग मुझे देहाती समझ रहे हैं…. मैं उनको बताना चाहती हूं कि ये चंगू मंगू सुधर जाएं नहीं तो मैं उनके घर में घुसकर उन्हें मारूंगी…… आखिर किस पर फूटा है कंगना का गुस्सा… कहीं यह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तो नहीं…….आईए आप भी जान लीजिए। कंगना ने पोस्ट में लिखा है, जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं। उन्होंने आगे लिखा है, ये संदेश चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चो, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं। इस पूरी कहानी से पहले की बातें एक बार फिर से जान लें। दरअस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा था कि उनका कोई पीछा कर रहा है, कोई जासूसी कर रहा है। उन्होंने कहा था कि सड़कों से लेकर बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी उनका पीछा किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें पकड़ने के लिए वे जूम लेंस भी लगाते हैं। कंगना ने कहा था, पपाराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात खबर दी जाती है और वे क्लिक तभी करते हैं जब उन्हें पैसे दिए जाते हैं। मैं या मेरी टीम उन्हें पैसे नहीं देते तो कौन दे रहा है? कंगना ने कहा था कि सुबह में साढ़े 6 बजे मैं बाहर निकली, मेरी तस्वीरें क्लिक की गईं, इनको शेड्यूल कैसे मिलता है। उन्होंने लिखा था- वो इन तस्वीरों का क्या करते हैं, मेरी आने-जाने की जानकारी किसी को नहीं थी तो उनको कैसे पता लगी। कंगना ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा था कि हो सकता है कि एक कैसानोवा और उनकी पत्नी उन्हें फॉलो कर रहे हों और उनका वॉट्सऐप चैट लीक कर रहा हो। कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन जिस तरह से बातें कही गई हैं उसे देखकर लोगों ने कहा है कि कहीं उनका इशारा रणबीर और आलिया की तरफ तो नहीं! कंगना ने लिखा था कि उन्हें यकीन है कि उनका वॉट्सऐप डेटा लीक किया जा रहा है। कंगना ने इशारा करते हुए कहा था- ये ऑब्सेस्ड नेपो माफिया जो एक बार बिन बुलाए मेरे दरवाजे तक पहुंच गया था, जो एक वुमनाइजर के तौर पर फेमस रहा है, उसके कई महिलाओं से रिलेशन रहे और अब माफिया ब्रिगेट का वाइस प्रेसिडेंट है। कंगना ने लिखा, श्अपना वाइफ को प्रड्यूसर बनाने के लिए मजबूर किया, वो महिला केंद्रित फिल्में करें और वो मेरे जैसे ही कपड़े पहनती है और उसने मेरे घर जैसा ही इंटीरियर करवाया है। उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट को रखा है और उनकी पत्नी ऐसे व्यवहार को बढ़ावा देती है। उसने अपनी शादी में वही साड़ी पहनी जो मैंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन पर पहनी थी। ये अजीब है। एक कॉस्ट्यूम डिजाइन फ्रेंड जो मेरे साथ एक दशक से से अधिक समय तक मेरे साथ था वह अब इस कपल के साथ काम कर रहा है। इतना ही नहीं कंगना ने आगे इन दोनों पर और भी आरोप लगाए और कहा, मेरे फाइनेंसर्स और बिजनेस पार्टनर्स बिना कोई वजह दिए आखिरी वक्त में डील कैंसिल कर देते हैं। मुझे लग रहा है कि वो मुझे मानसित तनाव में डालने की कोशिश कर रहा है। वो दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं। मेरी सलाह है कि उसे (लड़की को ) ये सब करने से इनकार करना चाहिए, वो ये सब डेटा कैसे पा रहा है और इसका क्या कर रहा। अगर वो मुसीबत में पड़ गया तो उसकी पार्टनर और बच्चा भी मुश्किल में पड़ जाएंगे।
06/02/2023
0
82
Less than a minute
You can share this post!