बिच्छू राउंडअप/साधु-संतों ने की बागेश्वर धाम सरकार को जेड+ सुरक्षा देने की मांग

बागेश्वर धाम

साधु-संतों ने की बागेश्वर धाम सरकार को जेड+ सुरक्षा देने की मांग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया गया। इस दौरान साधु-संतों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जेड+ सुरक्षा देने की मांग की है। इसमें शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हैं।  वहीं धरना प्रदर्शन में बाबा के समर्थक और प्रशंसक के जमा होने पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। वहीं एक तरफ जहां बागेश्ववर बाबा के समर्थन में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दावों को चुनौती देने वाले श्याम मानव ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट जाने की धमकी दी है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात पर अडिग हैं।

तुर्की व सीरिया में भूकंप से तबाही, 150 से ज्यादा मौतों की आशंका, कई इमारतें गिरीं
तुर्की में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके से बड़ी तबाही हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 16 इमारतें पूरी तरह से ढह गई हैं इसी तरह से सीरिया में भी दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गईं। इन दोनों ही जगहों पर अब तक 150 लोगों की मौत की खबर अबतक सामने आ चुकी है जबकि अभी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। तुर्की में ये भूकंप गाजियांटेप के पास आया है। इस शक्तिशाली भूकंप के कारण बड़ी तबाही होने की खबरें सामने आ रही हैं। तुर्की के साथ ही सीरिया में भी इस भूकंप से तबाही हुई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर (14.9 मील) की की गहराई पर आया है।

रामचरितमानस को मैं नहीं मानती, सपा से विधायक पल्लवी पटेल के विवादास्पद बोल…
रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद बयानबाजी लगातार जारी है। अब समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने इस विवाद में एंट्री की है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चेतावनी दी। गोंडा के एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया।  पल्लवी पटेल ने कहा, स्वामी प्रसाद ने आपत्ति जताई यह बात तो सही है, सपा विधायक ने कहा, तुलसीदास सिर्फ अनुवादक हैं, मैं उन्हें संत नहीं मानती हूं। रामचरित मानस में तुलसीदास के निजी विचार हैं। रामचरित मानस को मैं नहीं मानती हूं। किसी एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी। शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटना है।

बिहार में रेल ट्रैक की हुई चोरी, दो किलोमीटर पटरी उखाडक़र ले गए चोर
बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंडौल से लोहट चीनी मिल की तरह गई रेल लाइन से दो किलोमीटर पटरी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। रेल ट्रैक के चोरी होने की खबर से मंडल रेल प्रबंधक के दफ्तर में हडक़ंप मच गया। रेलवे ने इस मामले में झंझारपुर के आउटपोस्ट प्रभारी और मधुबनी के जमादार को निलंबित कर दिया है। समस्तीपुर रेलमंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए सालों पहले पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन बिछाई थी। इस रेल लाइन को स्क्रैप के रूप में ऑक्शन किया जाना था लेकिन ऑक्शन से पहले ही पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल तक जाने वाली रेल लाइन के दो किलोमीटर की पटरी (चोरी) हो गई।

Related Articles