बिच्छू इंटरटेंमेंट/फर्जी में नजर आएंगी राशि खन्ना

  • रवि खरे
राशि खन्ना

फर्जी में नजर आएंगी राशि खन्ना
बहुभाषी स्टार राशि खन्ना ने बताया कि फर्जी मेरे पास एक ऑडिशन के आधार पर आई थी जो मैंने कुछ साल पहले मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी के लिए किया था। यह विशेष रूप से किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं था हालांकि यह ऑडिशन मुझे फर्जी तक ले गया। बीते दिनों राशि ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अभिनीत राज और डीके के शो फर्जी में अपना हिस्सा हासिल किया। जाहिरा तौर पर राज और डीके ने ऑडिशन टेप देखा था और कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में मेरे काम की क्लिपिंग भी देखी थी और मुझमें मेघा की कल्पना की थी। मुझे लगता है कि नियति रहस्यमय तरीके से काम करती है।दक्षिण में कुछ परियोजनाओं के अलावा राशि के पास जुलाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ धर्मा प्रोडक्शन की योद्धा भी है।बता दें कि राशि ने अपनी डिजिटल डेब्यू रिलीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से पहले फर्जी साइन की थी इससे पहले सह-कलाकार शाहिद कपूर-विजय सेतुपति के ऑडिशन भी बचे थे।

चाहत खन्ना के आरोपों पर सुकेश ने कहा- वो एक प्रोफेशनल झूठी और गोल्ड डिगर है
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने जेल से फिर एक लेटर लिखा है। इसमें उसने लिखा, मुझे उन औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं है जो पहले से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं। मैं चाहत खन्ना जैसा गोल्ड डिगर (पैसे के लिए रिश्ते रखने वाली) नहीं हूं। चाहत और निक्की तंबोली से मेरा संबंध सिर्फ प्रोफेशनल वजहों से है। दरअसल, चाहत ने कुछ दिन पहले कहा था कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी किया था। सुकेश ने चाहत के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसने कहा कि चाहत से उसकी मुलाकात बस एक प्रोफेशनल मीटिंग के तौर पर हुई थी। सुकेश ने चाहत के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें चाहत ने कहा था कि उन्हें धोखे से तिहाड़ जेल लाया गया था। सुकेश ने लिखा, चाहत कहती हैं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्हें तिहाड़ जेल लाया जा रहा है, मैं कहता हूं कि वो क्या 10 साल की बच्ची हैं जिसे ये नहीं पता चलेगा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है और कहां नहीं। एक 10 साल की बची को भी पता होगा कि जेल कैसा होता है। सुकेश ने चाहत को एक पेशेवर झूठी करार दिया है। उसने लिखा, चाहत जैसा कि दावा करती हैं कि वो मेरे बुलाने या धोखे से जेल में आई थीं, तो उन्होंने ये बात पुलिस में पहले ही क्यों नहीं बताई। 2018 के बाद उन्हें पुलिस में शिकायत करने से किसने रोका था?

वाणी कपूर ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार
बॉलीवुड की वॉर बेफिक्रे शमशेरा चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है। अब वाणी कपूर वह मर्दानी के गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की सीरियस क्राइम थ्रिलर में डिजिटल स्पेस की खोज करती नजर आएंगी। वाणी केवल उन प्रोजेक्टस की तलाश में हैं जहां वह फैंस के दिलों में जगह बना सके और फैंस उनके किरदार को हमेशा याद रखें।मल्टी-सीजन शो यशराज फिल्म्स के ओटीटी स्लेट का हिस्सा होगा जिसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाया जा रहा है। वायआरएफ के पास द रेलवे मेन भी है जो भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है।

शिल्पा के मैडम सर के मेकर्स पर गंभीर आरोप: बोलीं- औरत होने पर अफसोस
भाभी जी घर पर हैं टीवी शो में अंगूर भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही शिल्पा ने टीवी शो मैडम सर’ से लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर कमबैक किया था, लेकिन अब खबर आ रही कि उन्होंने यह शो छोड़ दिया है। शिल्पा ने बताया कि शो में उनका रोल बड़ा होना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए वो शो छोड़ रही हैं। अब हाल ही में शिल्पा ने वीडियो शेयर कर मेकर्स पर आरोप लगाते हुए उनपर निशाना साधा है, इतना ही नहीं उन्होंने शो की लीड एक्ट्रेस गुलकी जोशी पर भी जमकर गुस्सा निकाला है। इन औरतों की अक्ल घुटनों में है- शिल्पा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा ने कहा- मुझे औरत होने का अफसोस है क्योंकि कुछ औरतें मैडम सर जैसे शो करती हैं, जो दिखा देती है कि मैं औरत हूं और मेरी अक्ल घुटनों में है। क्या बताऊं वो ऐसी हरकतें क्यों करती हैं। ये दोनों औरतें फुदक-फुदकर जो बकवास किए जा रही हैं, शो में मेरे आने से इन दोनों को मिर्ची लगी है। वीडियो में टीआरपी के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए शिल्पा ने कहा- तुम्हारा शो इतना गंदा जा रहा था। अगर ये इतना अच्छा होता तो शिल्पा तुम्हारे शो में आती क्या? तुम लोगों को खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है।  

Related Articles