बिच्छू इंटरटेंमेंट/सामंथा और विजय को मिला नया प्रोजेक्ट, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

सामंथा
  • रवि खरे

सामंथा और विजय को मिला नया प्रोजेक्ट, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी मेडिकल कंडीशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं अभिनेत्री बहुत से प्रोजेक्ट्स से अपना नाम वापस ले चुकी हैं, वहीं कई फिल्मों की शूटिंग वह जल्द ही शुरू करेंगी। सामंथा जल्द ही शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित खुशी में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है क्योंकि सामंथा शकुंतलम की रिलीज में बिजी हैं और अभिनेत्री को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं। हालांकि, अब खुशी के निर्देशक शिव निर्वाण ने फिल्म को लेकर एक अपडेट साझा किया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी। हाल ही में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की आगामी फिल्म कुशी के बारे में एक बड़ा अपडेट साझा करते हुए निर्देशक शिव निर्वाण ने ट्वीट कर खुलासा किया कि खुशी की शूटिंग बहुत जल्द फिर से शुरू होगी। उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि आउटपुट बहुत ही सुंदर होगा। हालांकि, निदेशक ने किसी भी तारीख का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, खुशी की नियमित शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी, सब कुछ सुंदर होने जा रहा है।

बिग बॉस ने बदली प्रियंका चौधरी की किस्मत, शाहरुख की डंकी हुई ऑफर
लगता है बिग बॉस 16 ने प्रियंका चहर चौधरी की किस्मत का ताला खोल दिया है। उडारिया सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं प्रियंका चौधरी के करियर को बिग बॉस 16 नई उड़ान देता दिख रहा है। शो में चाहे प्रियंका को आए दिन चीखने चिल्लाने पर डांट पड़ती हो, मगर उन्हें हीरोइन मैटेरियल देखते हुए बड़े-बड़े ऑफर्स की कतार लगती दिख रही है। प्रियंका को लेकर खबर है कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म डंकी में अहम रोल ऑफर हुआ है। अब ये भी जान लीजिए कि प्रियंका पर ये मेहरबानी किसने की है। मीडिया रिपोट्र्स हैं कि सलमान खान ने डंकी फिल्म के लिए प्रियंका का नाम रिकमेंड किया। बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में इंसाइडर के हवाले से बताया है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसी लडक़ी की तलाश में थे जिसका पंजाबी बैकग्राउंड हो और वो रोल में फिट बैठे।

देसी गर्ल ने पहली बार दिखाया बेटी मालती का चेहरा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अभिनेत्री ने जब से अपनी बेटी मालती मैरी के जन्म की घोषणा की थी, तभी से फैंस उनकी नन्ही परी की झलक पाने के लिए बेताब थे। जन्म के बाद से ही अभिनेत्री मालती के साथ तस्वीरें साझा करती थीं, लेकिन कभी उनका चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं, अब पहली बार प्रियंका ने बेटी मालती का चेहरा दिखाया है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अभिनेत्री ने जब से अपनी बेटी मालती मैरी के जन्म की घोषणा की थी, तभी से फैंस उनकी नन्ही परी की झलक पाने के लिए बेताब थे। जन्म के बाद से ही अभिनेत्री मालती के साथ तस्वीरें साझा करती थीं, लेकिन कभी उनका चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं, अब पहली बार प्रियंका ने बेटी मालती का चेहरा दिखाया है। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है।

अर्चना के खुलासे से बिग बॉस की हालत हुई टाइट, बौखलाए मेकर्स ने दी सफाई
बिग बॉस का गेम और भी पेचीदा हो गया है, क्योंकि अब इस शो को खत्म होने में महज 12 दिन रह गए हैं। अब सलमान खान का शो एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर वार करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस में अर्चना गौतम कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में वापस दिखीं और उन्होंने निमृत कौर अहलूवालिया को खरी-खोटी सुना दी। इतना ही नहीं, टास्क के दौरान अर्चना-प्रियंका से बिग बॉस को लेकर ऐसी बात कह गईं, जिसने बिग बॉस की पोल-खोल कर दी। अर्चना के स्टेटमेंट से बिग बॉस इतना यादा डर गए कि उन्हें डर के मारे अपनी सफाई देनी पड़ी। अर्चना गौतम प्रियंका से ये कहती हुई दिखाई दीं कि शुरुआत से लेकर अब तक ये टास्क निमृत के लिए ही बना है। इस बात को प्रियंका चहर चौधरी ने टालने की कोशिश की, ताकि अर्चना किसी भी तरह से गलत लाइमलाइट में नजर ना आए।

Related Articles