नाराज उमा बिफरीं… ट्वीट कर दी नसीहत

उमा भारती

-डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को दी चेतावनी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेत्री उमा भारती की उपस्थिति को लेकर इंटरनेट मीडिया पर की गई पोस्ट से नाराज उमा भारती ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है। उमा का कहना है कि ऐसा झूठ फैलाओगे तो भाजपा को दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ेगी । उमा ने इस संदर्भ में बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और फिर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 का माहौल आ गया है, जब हम जैसे लोगों को लेकर झूठी बातें फैलाई जाती थीं। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई है कि उमा बगैर बुलाए कार्यसमिति की बैठक में पहुंच गईं। इसी बात से उमा भारती बिफर उठी हैं। उमा भारती ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हूं। इस नाते से मैं प्रदेश की कार्यसमिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य हूं। यही कारण है। कि मैं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में थोड़ी देर के लिए प्रदेश भाजपा का सम्मान रखने पहुंच गई थी, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है । उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जानबूझकर फैलाया जा रहा है कि मैं बिना बुलाए कार्यसमिति की बैठक में गई। वे कहती हैं कि मैं डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को आगाह करूंगी कि ऐसी झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आप जैसे लोग ही काफी होंगे। कृपया पढ़- लिखकर और समझकर ही अफवाह फैलाएं। मूर्खता मत करिए।
इसके पहले उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लगा । आनंद, अपनत्व, सम्मान, उल्लास एवं फिर से चुनाव जीतने के उत्साह से सभी भरे हुए है। मध्यप्रदेश में भाजपा की विजय की कामना के साथ दो दिन के लिये भोपाल से बाहर जा रही हूं ।
शराब बंदी को लेकर जारी है मोर्चा
मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ बीते दो साल से उमाा भारती मोर्चा खोले हुए हैं। वे इसके तहत भोपाल में पैदल मार्च निकाल चुकी हैं। इस अभियान के लिए उमा भारती ने दिन भी गांधी जयंती का चुना था। जिसमें कुछ महिलाएं उमा भारती के पैदल मार्च में शामिल हुईं थीं , लेकिन बीजेपी के बड़े नेता नदारद रहे थे। डेढ़ साल में उमा भारती ने मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कई बयान दिए हैं। इसको लेकर उमा भारती कभी गर्म तो कभी नरम तेवर में भी दिखाई दीं। इसके पहले मार्च में उमा भारती ने भोपाल में एक शराब दुकान पर पत्थर मारकर बोतल को तोडक़र भी गुस्सा जाहिर किया था। इसके पहले वे  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 पेज का पत्र लिखकर भी अपनी पीड़ा जाहिर कर चुकी हैं , जिसे खुद उन्होंने मीडिया में जारी किया था। अब उमा भारती ने शराबबंदी को नरम पड़ते हुए नशा मुक्ति अभियान का नाम दे रखा है। उमा भारती का कहना है कि शराबबंदी के लिए नशा मुक्ति होना जरूरी है। सीएम शिवराज की सरकार उनका सपोर्ट कर रही है। लेकिन देश और मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी मेरा लक्ष्य है।

Related Articles